Varanasi News : द बनारस क्लब में महिला का जिम करते वीडियो वायरल, कमिश्नर ने सदस्य को किया निलंबित
वाराणसीPublished: Aug 17, 2023 03:10:22 pm
Varanasi News : काशी के प्रतिष्ठित द बनारस क्लब में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है। यहां जिम कर रही महिला का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। ऐसे में क्लब के अध्यक्ष कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर ऐसा करने वाले क्लब के सदस्य को निलंबित कर दिया है।


Varanasi News
Varanasi News : द बनारस क्लब, वाराणसी में महिला सुरक्षा पर सवाल उठ गया है। यहां क्लब के सदस्य एक गजटेड ऑफिसर ने एक महिला का जिम करते हुए का वीडियो बनाकर वायरल किया है। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद हड़कंप मच गया। पीड़ित के पति जी की स्वयं भी क्लब का सदस्य है ने क्लब के सचिव दीपक मधोक से शिकायत की जिसके बाद क्लब के जिम का सीसीटीवी कैमरा चेक करते हुए क्लब के अध्यक्ष को सूचना दी जिसपर अध्यक्ष कमिश्ननर कौशल राज शर्मा ने इसे गंभीर मानते हुए क्लब के उक्त सदस्य के निलंबन की सूचना नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराई है और 6 सदस्य जांच सनीति भी गठित की है।