महाशिवरात्रि पर पंचक्रोशी परिक्रमाः सड़कों पर गड्ढा, बिखरी गिट्टियां और दलदल ऐसे में जोखिम भरी होगी डगर
ये हाल तब है जब 19 फरवरी को पीएम कर चुके हैं इस मार्ग का लोकार्पण।
वाराणसी. महाशिवरात्रि पर्व पर पंचकोशी (पंचकोस) यात्रा जोखिम भरी होगी। कारण पंचक्रोशी परिक्रमा का मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। मार्ग पर या तो बड़े-बड़े गड्ढे हैं या गिट्टियां बिखरी पड़ी हैं या हाल में हुई बारिश ने कच्चे रास्ते पर दल-दल हो गया है। जो गड्ढे हैं उनमें नाला यानी सीवर का गंदा पानी जमा है। इस तरह शिवभक्त जो नंगे पांव परिक्रमा यात्रा करते हैं उन्हें सीवर के गंदे पानी से हो कर गुजरेंगे। साथ ही गिट्टियां उनके पांवों को छलनी करेगी। यह हाल तब है जब अभी 19 फरवरी को ही प्रधानमंत्री ने औढे गांव की जनसभा के दौरान इस पंचक्रोशी मार्ग का लोकार्पण कर चुके हैं।
बता दें कि महाशिवरात्रि पर शिवभक्त 24 घंटों के अंदर शिव नगरी की परिक्रमा करते हैं। लाखों श्रद्धालु इस अनुष्ठान को पूरा करने का संकल्प लेकर धर्म यात्रा पूरी करने के लिए अन्य जनपदों से आते हैं लेकिन इस वर्ष की यात्रा कांटो भरी होने जा रही है। पंचकोशी मार्ग पर कई स्थानों पर मौजूद बड़े-बड़े गढ्डे उनके कदम रोकेंगे तो बिखरी गिट्टियां नंगे पांव को छलनी कर देंगी।
राजातालाब मे गढ्डा
यात्रा में सबसे बड़ा रोड़ा रानी बाजार रेलवे क्रॉसिंग से लेकर वाया कचनार राजातालाब एनएच 2 तक पीडब्ल्यूडी द्वारा नाली निर्माण कार्य के लिए खोदा गया गढ्डा है। यात्रा को देखते हुए सड़क के गढ्डे मे गिट्टी आदि डाल दी गई है लेकिन खुला नाला ढका नहीं गया जो जानलेवा बन सकता है। लेकिन चौड़ाई कम होने से उक्त स्थान पर लाइन लगाकर श्रद्धालुओं को गुजरना होगा। रानी बाजार से लेकर राजातालाब कचनार क्षेत्र में ज्यादा खराब- कचनार गांव राजातालाब बाजार के समीप एक किमी रोड खराब है। उक्त गांव से गुजरा पंचकोशी मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। संगम तालाब स्थित शिव मंदिर के समीप पीडब्ल्यूडी द्वारा नाली निर्माण हेतु बाएं तरफ मार्ग खोदी गई थी जिसे ढका नहीं गया दूसरी तरफ दाएं तरफ भी मार्ग खोद दिया गया है, इसके चलते यात्रा कठिन हो जाएगी।
नाली निर्माण कार्य से पुराना भूमिगत सीवर नाला जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है, सड़क पर गिट्टियां और मलजल
रानी बाजार रेलवे क्रॉसिंग से लेकर राजातालाब पुरानी पुलिस चौकी एनएच 2 तक रोड क्षतिग्रस्त है। जगह-जगह गढ्डे हैं तो सड़क पर गिट्टियां बिखरी हैं। सीवर व नालियां जाम होने से मलजल सड़क पर बह रहा है।
पहले इतनी कठिन नहीं थी राह
स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि ऐसा जर्जर पंचकोशी मार्ग पूर्व में कभी नहीं देखने को मिला। श्रद्धालुओं की यात्रा बाबा ही पूरी कराएंगे। ग्राम प्रधान कचनार विजय पटेल ने कहा कि इसी मार्ग से कचनार राजातालाब रानी बाजार तक शिव बारात भी निकलती है जिसमें झांकियां डीजे आदि भी शामिल होते हैं। क्षतिग्रस्त सड़क पर पर्व के निर्वहन में मुश्किलें आएंगी।
अब पाइए अपने शहर ( Varanasi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज