scriptVaranasi Police lags in handling complaints of IGRS CM Helpline | IGRS, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें निपटाने में वाराणसी पुलिस फिसड्डी, टॉप 10 में नहीं मिला स्थान, DM को मिली ये रैंक | Patrika News

IGRS, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें निपटाने में वाराणसी पुलिस फिसड्डी, टॉप 10 में नहीं मिला स्थान, DM को मिली ये रैंक

locationवाराणसीPublished: Sep 17, 2023 09:38:22 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Varanasi News : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने रविवार को जनसुनवाई और आईजीआरएस की मासिक टॉप और बॉटम 10 रैंकिंग पेश की गयी। इसमें अधिकारियों के कार्यों के मूल्यांकन के बाद लिस्ट में रैंक दी गयी है। इस रैंक में वाराणसी पुलिस फिसड्डी साबित हुई है।

Varanasi Police lags in handling complaints of IGRS CM Helpline
Varanasi News
Varanasi News : जनसुनवाई समाधान प्रणाली, आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन की अगस्त माह की टॉप और बॉटम 10 रैंकिंग वाराणसी का परफॉर्मेंस दोयम दर्जे का रहा। यहां की पुलिस जहां टॉप 10 में अपना स्थान नहीं बना पायी, तो जिलाधिकारी कार्यालय ने बॉटम टॉप में चौथा स्थान बनाया। यहां भी टॉप लिस्ट में वाराणसी का नंबर नहीं आया। रविवार को जब सीएम के सामने रिपोर्ट हुई तो उन्होंने समस्त जनपदों के डीएम, पुलिस आयुक्त, एसएसपी और एसपी को सख्त हिदायत दी है। इस दौरान सीएम ने कहा कि अगले माह फिर समीक्षा की जाएगी यदि उसमें परफॉर्मेंस नहीं सुधरा तो जवाबदेही तय की जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.