Varanasi Weather Update : मानसून की रेल फिर दिखाएगी अपना खेल, चिलचिलाती धूप के बीच IMD का ताजा Alert
वाराणसीPublished: Aug 28, 2023 02:39:32 pm
Varanasi Weather Update : उत्तर प्रदेश में मानसून अब रवानगी की ओर है। ज्यादातर जिलों में चिलचिलाती धूप मई-जून की गर्मी का एहसास करवा रही है। वाराणसी में भी सुबह से चटख धूप से लोग परेशान हैं, पर IMD की मानें तो आज भी वाराणसी में मानसून की रेल अपना खेल दिखा सकती है और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।


Varanasi Weather Update
Varanasi weather update : वाराणसी में मौसम लगातार अंगड़ाई ले रहा है। इसी बीच मानसून की रेल के धीरे पड़ने के बावजूद मौसम में नर्मी है पर सोमवार को सुबह से खिली चटख धूप लोगों को बेहाल कर रही है। IMD की मानें तो सोमवार को महादेव की नगरी काशी में कई स्पेल में बारिश के आसार हैं। यहां मौसम खुशनुमा बने रहने और ह्यूमिडिटी के कम होने के आसार भी हैं, लेकिन अभी तक बारिश नहीं हुई है और दोपहर 2 बजे वाराणसी का तापमान 34 डिग्री था जिससे लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है।