scriptइस शहर से बैंकाक के लिये शुरू हुइ एक और उड़ान सेवा, ये है शेडयूल | Varanasi to Bangkok Flight Airasia Fare Schedule and Fare | Patrika News

इस शहर से बैंकाक के लिये शुरू हुइ एक और उड़ान सेवा, ये है शेडयूल

locationवाराणसीPublished: Sep 18, 2019 10:14:42 am

सप्ताह में चार दिन हांगी उड़ानें।

Flight

,,विमान

वाराणसी. यूपी के वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिये नई सीधी उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है। एयर एशिया एयरलाइंस ने मंगलवार को इसकी घोषणा कर दी है। शेड्यूल के मुताबिक 25 नवंबर से एयर एशिया का विमान वाराणसी से उड़ान भरेगा। मंगलवार से ही इसके टिकटों की बुकिंग भ शुरू हो गयी। इसे कंपनी की वेबसाइट या ऐप से बुक किया जा सकता है। अभी वाराणसी से बैंकॉक के लिये इंडिगो की नियमित उड़ान जबकि थाई स्माइल एयरलाइंस की सीजनल उड़ान सेवा है। एयर एशिया का दावा है कि उसकी सेवाएं बेहतर होंगी।
विमान सेवा सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को 28 मार्च तक जारी रहेगी। अपने शेड्यूल के मुताबिक 25 नवंबर को एयर एशिया का विमान वाराणसी से एफडी 109 दोपहर 2.20 बजे बैंकॉक के लिये उड़ान भरेगा और शाम 6.50 बजे बैंकॉक में लैंडिंग होगी। एफडी 108 उसी दिन बैंकॉक से उड़ान भरकर दोपहर को वाराणसी पहुंचेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो