scriptVaranasi Weather Update Did the monsoon get offense? What are the chances of rain today | Varanasi Weather Update : क्या रूठ गया मानसून? बारिश के आज क्या हैं आसार, जानिए IMD का Forecast | Patrika News

Varanasi Weather Update : क्या रूठ गया मानसून? बारिश के आज क्या हैं आसार, जानिए IMD का Forecast

locationवाराणसीPublished: Aug 26, 2023 09:19:48 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Varanasi Weather Update : मानसून लगातार करवटें बदल रहा है। कभी रेल तो कभी हेलीकॉप्टर बन रहा है पर IMD की मानें तो मानसून अब प्रदेश में एक बार फिर रूठ सा गया है। उसके बावजूद प्रदेश के कई हिस्सों में 24 घण्टे का Yellow Alert और कई हिस्सों में कुछ घंटों का Orange Alert जारी हुआ है।

Varanasi Weather Update
Varanasi Weather Update
Varanasi Weather Update : वाराणसी में पिछले दो दिनों से बारिश के Forecast के बावजूद बस बौछार ही पड़ी। मौसम से उमस गायब हो गयी क्योंकि हवाएं तेज चली। ऐसे में जब प्रदेश में मानसून रूठ सा गया है और करवटें बदल रहा है। उस समय वाराणसी में भी मौसम की मार पड़ने वाली है। शनिवार को वाराणसी में भी IMD की तरफ से बारिश का कोई Nowcast नहीं है। Forecast में भी मौसम के खुशनुमा होने के आसार नहीं हैं। वाराणसी में 24 घंटे के लिए कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है। देर रात आये अपडेट में 41 मिनट बारिश के आसार थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.