scriptVaranasi Weather Update: Heavy rains end in Varanasi | Varanasi Weather Update : वाराणसी में तेज बारिश का दौर खत्म, उमस के बीच हवा दे रही राहत, जानिए अब कब होगी बारिश ? | Patrika News

Varanasi Weather Update : वाराणसी में तेज बारिश का दौर खत्म, उमस के बीच हवा दे रही राहत, जानिए अब कब होगी बारिश ?

locationवाराणसीPublished: Aug 27, 2023 08:24:41 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Varanasi Weather Update : वाराणसी सहित पूरे उत्तर प्रदेश में तेज बारिश का दौर खत्म सा हो गया है। मानसून एक तरह से मना जाए तो प्रदेश से रुखसत हो चुका है। बीते कुछ दिनों में झमाझम बरसात करवाने वाला मानसून अब खामोश सा पड़ गया है। ऐसे में अब गर्मी और उमस के बढ़ने के आसार हैं। वहीं हवा चलने से मौसम में राहत भी है।

varanasi_weather_update_2_1.png
Varanasi Weather Update : उत्तर प्रदेश में अब मानसून विदा हो रहा है। 24 जिलों के अलावा किसी भी जिले में IMD ने कोई अलर्ट नहीं जारी किया है। रविवार को पहला दिन ऐसा है कि IMD की तरफ से कोई Nowcast नही जारी किया गया है। इससे लगता है कि मानसून की विदाई का समय आ गया है। मानसून के बेअसर होने के बाद दोबारा से जमकर बरसात होने से लोगों ने रहता की सांस ली थी पर अब मानसून विदा हो रहा है। रविवार की सुबह से चल रही ठंडी हवाओं ने मौसम में कुछ राहत दी है पर सुबह से बादलों की ओट से खिल रही धूप गर्मी का एहसास करवा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.