scriptState championship में दमखम दिखाने को बनारस के पहलवान तैयार | Varanasi wrestling team declared for state championship | Patrika News
वाराणसी

State championship में दमखम दिखाने को बनारस के पहलवान तैयार

State championship कुश्ती चैंपियनशिप के लिए बनारस की टीम घोषित19 सितंबर से गाजियाबाद में होनी है चैंपियनशिप
 

वाराणसीSep 13, 2019 / 02:32 pm

Ajay Chaturvedi

स्टेट चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल को सिगरा स्टेडियम में मुकाबला

स्टेट चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल को सिगरा स्टेडियम में मुकाबला

वाराणसी. State championship में अपना और अपने शहर का नाम रोशन करने के लिए बनरास के पहलवानों ने पूरी तैयारी कर ली है। उन्हें बस मुकाबले का इंतजार है।

बता दें कि 23 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता 19 से 21 सितंबर तक गाजियाबाद में आयोजित की जा रही है। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए वाराणसी जिले की कुश्ती टीम का चयन कर लिया गया है।
स्टेट चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल को सिगरा स्टेडियम में मुकाबला
जिला कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव व डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के कुश्ती कोच गोरख यादव के अनुसार चुनी गई टीम इस प्रकार है…

बालिका वर्गः 50 किलो में उमेश्वरी, सिगरा स्टेडियम, 53 किलो में मोनिका यादव, गया सेठ, 55 किलो में अपेक्षा सिंह, स्वामीनाथ, 59 किलो में पूनम पाल, सिगरा स्टेडियम, 62 किलो में पूजा यादव, सिगरा स्टेडियम, 65 किलो में भावना, सिगरा स्टेडियम, 72 किलो में रेणुका उपासनी, सिगरा स्टेडियम, 76 किलो में राजेश्वरी सिंह, सिगरा स्टेडियम।
बालक फ्री स्टाइलः 57 किलो में मुलायम यादव, बजरंग नगर, 61 किलो में धर्मराज यादव,कपीसा, 65 किलो में विवेक कुमार यादव, मूंगवार, 70 किलो में तेजवीर सिंह यादव, गौरा कला, 74 किलो में कुलदीप यादव, कपीशा, 79 किलों में सचिन गिरी, डीएलडब्ल्यू, 86 किलो में शिव कुमार यादव, महमूदपुर, 92 किलो में रामाश्रय यादव, सिगरा स्टेडियम, 97 किलो में मृत्युंजय यादव, गऊडीह, 125 किलो में मुलायम सिंह यादव, गउडीह।
बालक ग्रिकोरोमनः 55 किलो में मनोहर यादव, कपीसा, 60 किलो में अजीत कुमार, डीएलडब्ल्यू, 63 किलो में आशीष कुमार यादव, कपीयशा, 67 किलो मैं शुभम चौबे, कपीशा, 72 किलो में पंकज तिवारी, आशापुर, 77 किलो में सुनील कुमार यादव, डीएलडब्लू, 82 किलो में सुशील कुमार, डीएलडब्लू, 87 किलो में दिव्यांश सिंह, डीएलडब्ल्यू, 97 किलो में अजय यादव कपीशा, 130 किलो में सुनील यादव, सारनाथ।
यादव ने बताया कि सभी पहलवान 17 सितंबर को मंडुवाडीह स्टेशन से मंडुवाडीह एक्सप्रेस से रात 9:00 बजे गाजियाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो