Varanasi News : क्रिकेट की गेंद लेने छत पर चढ़ा था युवक, करंट लगने से मौत, अब मचा है कोहराम
वाराणसीPublished: Sep 17, 2023 07:35:45 pm
Varanasi News : वाराणसी में मुनारी इलाके में सघन सहकारी समिति की छत पर चढ़े युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। युवक क्रिकेट की बॉल लेने गया था, जब यह हादसा हुआ। फिलहाल परिजनों में इस घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है।


Varanasi News
Varanasi News : मुनारी स्थित खेल मैदान में क्रिकेट खेल रहे युवकों में से एक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। यह हादसा तब हुआ जब युवक प्लेयर द्वारा मारी गयी गेंद को उतारने के लिए सघन सहकारी समिति की छत पर चढ़ा था। वहां से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से उसकी जान चली गयी। फिलहाल इस सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और ग्रामीण बिजली विभाग को कोस रहे हैं। ग्रामीणों एक अनुसार पहले भी बिजली विभाग को यह तार हटाने की मांग की गयी थी।