scriptWorld Environment Day 2018- जलदोहन के खिलाफ कोकाकोला प्लांट के गेट पर प्रदर्शन, नोंकझोंक, देंखें तस्वीरें… | Patrika News
वाराणसी

World Environment Day 2018- जलदोहन के खिलाफ कोकाकोला प्लांट के गेट पर प्रदर्शन, नोंकझोंक, देंखें तस्वीरें…

5 Photos
6 years ago
1/5

मेहदीगंज स्थित कोका कोला प्लांट गेट के सामने कम्पनी का लाइसेंस निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मीयो से प्रदर्शनकारियों नोकझोंक हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने कम्पनी द्वारा किए जा रहे जलदोहन के खिलाफ नारे लगाए।

2/5

रैली में महिलाएं और बच्चे जल ही जीवन है इसकी रक्षा करें, भूजल दोहन पर रोक लगाओ, पौधे लगाओ जीवन पाओ, तालाबो जलकुन्डो को संरक्षित करो, किसानों ने मचाया शोर बम नही रोटी चाहिए पेप्सी नही पानी चाहिए आदि नारे लगाते हुए और हाथ में तख्तियां लेकर चल रहे थे।

3/5

रैली के माध्यम से आराजी लाइन ब्लॉक में जलाशयो, तालाबो, जलकुंडों के संरक्षण और भूजल दोहन को रोकने के लिए एस डी एम राजातालाब अंजनी कुमार सिंह को दस सूत्री ज्ञापन सौंपा गया।

 

4/5

ये है प्रमुख मांग

इसके माध्यम से ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की
-कोका कोला कम्पनी मेहदीगंज द्वारा रोजाना लाखो लीटर भूजल का व्यावसायिक दोहन किया जा रहा है, जल संकट को देखते हुए कम्पनी को अविलम्ब बन्द किया जाय।
- आराजी लाइन ब्लॉक को केन्द्रीय भूजल बोर्ड ने अति दोहित क्षेत्र घोषित कर दिया हैं इसलिए ब्लॉक के समस्त जलाशयों, जलकुन्डो, तालाबो व् कुंडो को संरक्षित किया जाय
-जलकुन्डो, तालाबो. पर अवैध अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाय
- मनरेगा के तहत सार्वजनिक व निजी जमीनों पर नए तालाब, जलकुन्डो व कुंओं का निर्माण कराया जाय
- मानसून सत्र पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जाय
- सार्वजनिक भवनों विद्यालय ,पंचायतभवन, अस्पताल आदि में रेन वाटर हारवेस्टिंग बनाकर जल संचयन का कार्यक्रम चलाया जाय
- किसानों को सिँचाई. के लिए पूरे साल नहर में पानी छोडॉ जाय

5/5

तहसील परिसर राजातालाब में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार सिंह तहसील बार अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज के नेतृत्व में पंचवटी के दर्जनों पौधे लगाये गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता तेजनाथ पटेल (प्रधान संघ अध्यक्ष), संचालन सर्वजीत भारद्वाज (तहसील बार अध्यक्ष), धन्यवाद ज्ञापन स्वाती सिंह एवं रैली की अगुवाई लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने किया।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.