scriptमौसम ने दिया साथ, फिर भी नहीं चढ़ा मतदान का ग्राफ | Vote Percent decrease in Purvanchal Loksabha seat | Patrika News

मौसम ने दिया साथ, फिर भी नहीं चढ़ा मतदान का ग्राफ

locationवाराणसीPublished: May 12, 2019 06:16:53 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

पूर्वांचल की 11 सीटों के लिए मतदान, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर

Loksabha election

लोकसभा चुनाव

वाराणसी. छिटपुट घटनाओं के बीच छठे चरण के लिए रविवार को वोटिंग हो गई। मतदान के दिन मौसम का साथ मिलने के बावजूद ग्राफ में कोई खासा अंतर नहीं आया। शुरूआती के कुछ घंटों में वोट प्रतिशत देखकर लग रहा था कि 60 प्रतिशत के आसपास मतदान हो सकता है, लेकिन शाम पांच बजे तक आंकड़े पुरानी स्थिति में दिखने लगे। हालांकि मतदान प्रतिशत के आंकड़ों में आयोग एक दिन बाद तक संशोधन करता है।

दरअसल, छठे चरण की वोटिंग के बाद कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। आजमगढ़ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, भोजपुरी सुपर स्टार भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ, बस्ती में बाहुबली नेता व कांग्रेस प्रत्याशी राजकिशोर सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदम्बिका पाल, कांग्रेस के बाहुबली रमाकांत यादव समेत कई बड़े नेता चुनावी मैदान में हैं।

कुछ ऐसा रहा वोट प्रतिशत (शाम पांच बजे तक)
प्रतापगढ़-50.80 फीसदी
फूलपुर-46.81 फीसदी
इलाहाबाद-47.28 फीसदी
डुमरियागंज-46.87 फीसदी
बस्ती-52.85 फीसदी
सन्तकबीरनगर-51.23 फीसदी
लालगंज-52.48 फीसदी
आजमगढ़-52.95 फीसदी
जौनपुर-51.88 फीसदी
मछलीशहर-51.38 फीसदी
भदोही-50.82 फीसदी
2014 में ये था मतदान प्रतिशत

आजमगढ़- 56.38 फीसदी
लालगंज- 54.03 फीसदी
जौनपुर- 54.48 फीसदी
मछलीशहर- 52.75 फीसदी
भदोही- 53.52 फीसदी
इलाहाबाद- 53.50 फीसदी
फूलपूर- 50.02 फीसदी
बस्ती- 58.66 फीसदी
डुमरियागंज- 53.09 फीसदी
संतकबीरनगर- 53.13 फीसदी
प्रतापगढ़- 52.12 फीसदी
जानिए किन सीटों पर किसके बीच मुकाबला
आजमगढ़
सपा-अखिलेश यादव
बीजेपी-दिनेश लाल यादव

फूलपुर
सपा-पंधारी यादव
बीजेपी-केसरी देवी पटेल
कांग्रेस-पंकज निरंजन

इलाहाबाद
कांग्रेस-योगेश शुक्ला
भाजपा-डा.रीता बहुगुणा
सपा-राजेन्द्र पटेल

प्रतापगढ़
बसपा-अशोक कुमार त्रिपाठी
जनसत्ता दल-अक्षय प्रताप सिंह
कांग्रेस-राजकुमारी रत्ना सिंह
बीजेपी-संगम लाल गुप्ता
डुमरियागंज
बसपा-आफताब आलम
बीजेपी-जगदंबिका पाल
कांग्रेस-डॉ.चन्द्रेश उपाध्याय

संत कबीरनगर
बीजेपी-प्रवीण निषाद
बसपा-भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी
कांग्रेस-भालचन्द्र यादव

लालगंज
बीजेपी-नीलम सोनकर
बसपा-संगीता
कांग्रेस-पंकज मोहन सोनकर

जौनपुर
बीजेपी-सांसद केपी सिंह
बसपा-श्याम सिंह यादव
कांग्रेस-देवव्रत मिश्रा


भदोही
बीजेपी-रमेश बिंद
कांग्रेस-रमाकांत यादव
बसपा-रंगनाथ मिश्रा

मछलीशहर
बसपा-टी राम
बीजेपी-वीपी सरोज
बस्ती
बीजेपी-हरीश द्विवेदी
बसपा-रामप्रसाद चौधरी
कांग्रेस-राजकिशोर सिंह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो