scriptप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षेत्र में गिरा वोटिंग परसेंटेज, जानें विधानसभावार तुलनात्मक मत प्रतिशत | Voting Percentage Down In PM Narendra Modi constituency | Patrika News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षेत्र में गिरा वोटिंग परसेंटेज, जानें विधानसभावार तुलनात्मक मत प्रतिशत

locationवाराणसीPublished: May 19, 2019 08:15:29 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

2019 में हुआ कुल 58.05 प्रतिशत मतदानशहरीर क्षेत्र की तीन विधानसभाओं में गिरा मतदान प्रतिशत

नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी

वाराणसी. राज्य निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन के तमाम प्रयास के बावजूद बनारस में मतदान प्रतिशत बढ़ने के बजाय कम हो गया। हालांकि यह अंतर मामूली ही है। लेकिन गिरवाट दर्ज की गई है। यह हाल तब है जबकि यहां करीब दो महीने से जिला प्रशासन की ओर से हाड़तोड़ मेहनत की गई। तमाम अभियान स्वीप द्वार चलाए गए। लेकिन नतीजा शिफर ही रहा।
बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बनारस निर्वाचन कार्यालय के अनुसार कुल 58.05 फीसद मतदान हुआ है। वहीं 2014 में यह प्रतिशत रहा था 58.35 प्रतिशत। इस तरह से 0.30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

विधानसभावार तुलनात्मक मतदान प्रतिशत
2019- 2014
रोहनियां-59.65- 59.91
वाराणसी उत्तरी-55.75- 55.33
वाराणसी दक्षिणी-58.75- 60.78
वाराणसी कैंटोमेंट-54.50- 55.81
सेवापुरी-61.60 प्रतिशत- 60.80

इस तरह से देखा जाए तो रोहनिया विधानसभा को छोड़ कर शेष सभी चार विधानसभाओं में मतप्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई है। वैसे पिछली बार की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा मतदान सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में ही हुआ है। उसके बाद नंबर है रोहनियां का जहां 59.65 फीसदी मतदान हुआ। शहर में आएं तो सबसे ज्यादा मतदान शहर दक्षिणी में दर्ज किया गया है जहां 58.75 फीसद मतदान हुआ है। हालांकि यह भी पिछली बार से लगभग दो फीसद कम है।
ये भी पढ़ें-तमाम कोशिशों के बाद भी BHU के वोटर नहीं निकले मतदान को, पिछली बार से भी कम हुआ मतदान

ऐसा नहीं कि सिर्फ स्वीप और जिला निर्वाचन विभाग ने ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मेहनत की। यहां तक कि 25 अप्रैल को जब नरेंद्र मोदी नामांकन के लिए आए थे तो पर्चा दाखिले के बाद उन्होंने जिला मुख्यालय पर मीडिया के सामने सिर्फ यही अपील की थी कि यह सोच कर की मोदी जीत रहा है मतदान से दूर न हों। खूब मतदान करें पर उनकी अपील भी अपेक्षा पर खरी नहीं उतरी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो