वाराणसी

लोकसभा चुनाव- इस बार टूटेगा 57 साल का रिकॉर्ड!

-1989 से 2009 तक 50 फीसदी के भी नीचे रहे मतदान प्रतिशत-2014 में पहुंची 50 पार-1962 में सर्वाधिक 63 फीसदी-मतदाता बढे पर मतदान के प्रति रुचि कम ही रही।

वाराणसीApr 19, 2019 / 01:23 pm

Ajay Chaturvedi

पोलिंग बूथ पर पसरा सन्नाटा (फाइल फोटो)

वाराणसी. चुनाव चाहे लोकसभा का हो या विधानसभा का, मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी, या यू कहें कि लोगों के भीतर लोकतंत्र महापर्व में हिस्सेदारी के प्रति रुझान का प्रतिशत 50-50 ही है। लाख जतन के बाद इसमें वृद्धि नहीं हो रही। निर्वाचन आयोग हो या अब स्वीप मतदान से पहले मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तमाम इंतजाम करते हैं। रैली निकाली जाती है, नुक्कड़ नाटक से लेकर खेल-तमाशा तक हो रहे हैं। लेकिन ऐन मतदान के दिन लोग छुट्टी मनाना ज्यादा मुनासिब समझते हैं। ये तब है जब निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं की सुविधा के लिए हर तरह के इंतजाम किए गए हैं। यहां तक कि अब तो मॉडल सेंटर बनाए जा रहे हैं जहां बच्चों के खेलने की सुविधा होती है, बुजुर्गों के लिए आराम करने का इंतजाम होता है। महिलाओं के लिए अलग बूथ बनाए जा रहे हैं। विकलांगों के लिए सारी सुविधा मुहैया कराई जा रह है। लेकिन वोट प्रतिशत में अपेक्षित वृद्धि नहीं हो पा रही।
इस बार जिला निर्वाचन अधिकारी ने 90 प्लस का टार्गेट रखा है। निर्वाचन विभाग से लेकर स्वीप तक के अधिकारी और कर्मचारी लगातार इस जतन में लगे हैं कि मतदान प्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष हो। इस संबंध में स्वीप की ब्रांड एंबेसडर, अंतर्राष्ट्रीय अथलीट नीलू मिश्रा ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढाने के लिए, जागरूकता रैली निकाली जा रही है, नुक्कड़ नाटक कराए जा रहे हैं। खेल कूद के माध्यम से भी प्रयास किया जा रहा है लोगों को जागरूक करने का। उन्होंने बताया कि करीब 30-32 सेंटर्स ऐसे चिह्नित किए गए हैं जहां पोलिंग परसेंटेज काफी कम रहता है। इसमें सिगरा स्थित छित्तूपुर सिंचाई कालोनी में सबसे ज्यादा समस्या है। लोग मतदान से पहले छुट्टी में घर चले जाते हैं। इस बार लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वो मतदान जरूर करें। इसी तरह सभी चिह्नित क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
बता दें कि निर्वाचन आयोग के प्रयास से मतदाता सूची में तो वृद्धि हो रही है, इसमें युवाओं की तादाद ज्यादा होती है। लेकिन वो भी मतदान के प्रति बहुत रुचि नहीं लेते। अगर पिछले 57 साल की बात करें तो सर्वाधिक 63 फीसद मतदान 1962 में हुआ था, उसके बाद से कई सालों तक 50 फीसद के आस-पास रहा। यहां तक कि 2009 में जब बसपा और भाजपा के बीच कांटे की लड़ाई हुई तब भी मतदान प्रतिशत 42 फीसद ही रहा।
यहां यह भी बता दें कि मतदाताओं को जागरूक करने और मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से प्रति विधानसभा 14 हजार रुपये दिए जाते हैं। वाराणसी की आठ विधानसभा क्षेत्रों में जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय को एक लाख 12 हजार रुपये मिले हैं। अब स्वीप और निर्वाचन कार्यालय लगातार प्रयास कर रहा है। देखना यह है कि इस बार क्या टार्गेट पूरा होता है। हालांकि इसमें मौसम की मार भी काफी हद तक प्रभाव डालती है। गर्मी में होने वाले चुनावों में लोग घर से निकलना ही नहीं चाहते।
लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंटेज

वर्ष- वोटिंग परसेंटेज
1962-63.28
1967-49.49
1971-55.48
1977-55.83
1980-53.66
1984-54.94
1989-42.64
1991-44.79
1996-40.58
1998-47.18
1999-45.02
2004-42.60
2009-42.1
2014-58.35

 

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .

 

Home / Varanasi / लोकसभा चुनाव- इस बार टूटेगा 57 साल का रिकॉर्ड!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.