यलो जोन में हवा वाराणसी की आबोहवा यलो जोन में पहुंच चुकी है। इसका मतलब कई स्थानों पर मध्यम से लेकर घना कोहरा और शीतलहर की संभावना है। मौसम बदलने के साथ ही शहर की आबोहवा भी प्रभावित हुई है। रविवार शाम वाराणसी का एक्यूआई 132 दर्ज किया गया। शहर में मलदहिया, भेलूपुर और बीएचयू सबसे अधिक प्रदूषित रहे। मलदहिया का एक्यूआई 172, भेलूपुर का 152, बीएचयू का एक्यूआई 124 रहा।
यह भी पढ़ें