scriptWeather Forecast : बादलों की आंख मिचौली के बीच IMD का Alert, कड़केगी बिजली, गरजेंगे बादल, होगी भारी बारिश | Weather forecast IMD alert for heavy rains thundershower Lightening in these districts | Patrika News
वाराणसी

Weather Forecast : बादलों की आंख मिचौली के बीच IMD का Alert, कड़केगी बिजली, गरजेंगे बादल, होगी भारी बारिश

Weather Forecast : मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। पूरे प्रदेश में तेज बारिश हो रही है। कहीं मेघ गर्जना है तो कहीं वज्रपात भी है। इसके अलावा कुछ इलाकों में तूफानी बारिश भी हो रही है।

वाराणसीSep 08, 2023 / 08:03 am

SAIYED FAIZ

Weather forecast IMD alert for heavy rains thundershower Lightening in these districts

Weather Forecast

Weather forecast : पूरे प्रदेश में मानसून ने धमाकेदार इंट्री की है। मानसून में लगा ब्रेक छूटते ही बादल जमकर बरस रहे हैं। IMD ने भी अगले 72 घंटों के लिए Heavy Rain का Forecast जारी किया है। इसके अलावा वाराणसी सहित आस-पास के 10 जिलों में 24 घंटे का Yellow Alert भी जारी किया है। वाराणसी में सुबह से ही बादलों की आवाजाही लगी हुई है। वाराणसी में इससे मौसम खुशनुमा बना हुआ है।
वाराणसी Today Temperature

IMD की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को वाराणसी में Thundershower की चेतावनी है। इसके अलावा कई स्पेल में यहां भारी बारिश भी हो सकती है। ऐसे में वाराणसी में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने की संभावना है। इसके अलावा वाराणसी में सुबह 7 बजे 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल रहीं थीं, जिससे उमस में कुछ हद तक राहत है। इसके बावजूद IMD के अनुसार अगले सुबह 7 बजे तक 98 प्रतिशत ह्यूमिडिटी वाराणसी में रिकार्ड की गयी है।
IMD ने जारी किया है 72 घंटे का Heavy Rain Alert

वहीं आईएमडी ने अगले 72 घंटे के लिए पूरे पूर्वांचल में Heavy Rain का अलर्ट जारी किया है। पूर्वांचल में Heavy Rain, Thundershower और Lightening के अलावा तूफ़ान की भी चेतावनी जारी की है। इसके अलावा अगले 24 घंटे में वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, भदोही, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, चंदौली और बलिया में भारी बारिश का Yellow Alert जारी किया है।

Hindi News/ Varanasi / Weather Forecast : बादलों की आंख मिचौली के बीच IMD का Alert, कड़केगी बिजली, गरजेंगे बादल, होगी भारी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो