scriptWeather Forecast rain as soon as Hathiya Nakshatra rises | IMD Weather Forecast : सावन के अंतिम सप्ताह में मेघ गर्जन के साथ झमाझम बारिश | Patrika News

IMD Weather Forecast : सावन के अंतिम सप्ताह में मेघ गर्जन के साथ झमाझम बारिश

locationवाराणसीPublished: Aug 14, 2023 09:22:14 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

IMD Weather Forecast : मौसम उत्तर प्रदेश में लगातार करवट बदल रहा है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बादलों का डेरा है पर ये बादल बरसने से कतरा रहे हैं। IMD के अनुसार प्रदेश कई जिलों में बादलों का डेरा तो रहेगा पर बारिश की संभावना नहीं है। वहीं मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सावन के अंतिम दो सप्ताह में मेघा गर्जन के साथ जमकर बरसात होगी।

IMD Weather Forecast
IMD Weather Forecast
IMD Weather forecast : बादलों की आवाजाही से प्रदेश में मौसम लगातर परिवर्तित हो रहा है। वाराणसी सहित आस-पास के जिलों में रविवार शाम से ही बादलों की आवाजाही लगी हुई है जिससे उमस से लोग बेहाल हुए हैं। IMD की माने तो वाराणसी सहित आस-पास के जिलों में सोमवार को भी बारिश के आसार नहीं है। बल्कि यहां धुप खिलेगी और लोग गर्मी से बेहाल होंगे। वहीं IMD ने प्रदेश के कुछ जिलों में Yellow तो कुछ में Orange अलर्ट 24 घण्टे के लिए जारी किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.