scriptइस सीजन में है आपके घर शादी तो ये खबर आपके लिए जरूरी है | wedding items costly due to GST hindi news | Patrika News

इस सीजन में है आपके घर शादी तो ये खबर आपके लिए जरूरी है

locationवाराणसीPublished: Nov 13, 2017 02:42:28 pm

Submitted by:

Sunil Yadav

मैरिज हॉल समेत ये चीजें हई महंगी

vivah badha ke upay

vivah badha ke upay

वाराणसी. जीएटी लागू होने के बाद शादियों का सीजन शुरु होते ही शादी वाले घरों में इसकी मार साफ़ देखी जा रही है। पिछले साल जहां लोग नोट बंदी के बाद कैश की किल्लत से जूझ रहे थे वहीं इस बार जीएसटी की मार झेल रहे है। जीएसटी लागू होने से पहले जहां मैरिज हॉल, गेस्ट हाउस, होटल, डेकोरेशन, कैटर आदि पर 14 फीसदी का टैक्स लगता था वहीं अब लोगों को 18 से 28 फीसदी का टैक्स चुकाना पड़ रहा है। ऐसे में शादी कर रहे लोगों का बजट बिगड़ता दिखाई दे रहा है
शादी कर रहे लोगों की माने तो उन्हें इसबार जीसटी लागू होने पर बजट से ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा खर्च उन्हें करना पड़ रहा है, जिन्होंने शादी को लेकर बड़ी तैयारीयां की है। उनका कहना है कि फाइव स्टार होटल की बुकिंग पर उन्हें 28 प्रतिशत तो इवेंट मैनेजमेंट पर 18 प्रतिशत जीएसटी चुकाना पड़ रहा है। इसी के साथ खाने पीने की चीजें चाट आइसक्रीम, फ्रूट कार्नर आदि का पहले जीएसटी में पंजीकरण न होने के चलते टैक्स का भुगतान नहीं करना पड़ता था। वहीं अब इन्हें भी 12 से 18 फीसदी तक का भुगतान करना पड़ रहा है। इसी तरह शादी में कपड़ों की खरीदारी के साथ आभूषणों के दाम में भी इस बार इजाफा हो गया है। सोने और हीरे के आभूषणों पर जहां पहले 1.6 प्रतिशत का कर लगता था वहीं अब जीएसटी लागू होने के बाद से इस पर 3 प्रतिशत का टैक्स लग रहा है। जिसको लेकर वह दिल खोल कर खरीदारी करने में हिचक रहें हैं।
जीएसटी लागू होने से ये सेवाएं हुई महंगी

मेकअप के सामान, डेकोरेशन ,डीजे, बग्घी , फोटो/वीडियोग्राफी, कैटरिंग, मैरिज हॉल की सेवा और घर की रंगाई पुताई के सामन पर 18 प्रतिशत तो शादी के कार्ड और हलवाई पर 12 प्रतिशत की दर से लोगों को जीएसटी का भुगतान करना पड़ रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो