scriptआंधी तूफान आने पर ऐसे बचा सकते हैं आपकी जान | what shoul do in fast wind Storm to save life | Patrika News

आंधी तूफान आने पर ऐसे बचा सकते हैं आपकी जान

locationवाराणसीPublished: May 14, 2018 02:05:55 pm

आंधी- तूफान आने पर इन बातों का रखेंगे ध्यान तो बच सकती है आपकी जान…
 
 
 

what shoul do in fast wind Storm so save life

आंधी तूफान आने पर ऐसे बचा सकते हैं आपकी जान

वाराणसी. रविवार देर रात आए आधीं तूफान ने पूरे देश में तबाही मचाने के साथ यूपी पूर्वांचल के कई जिलों को प्रभावित किया। वहीं आंधी- तूफान से होने वाली तबाही अभी थमी नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार कहर अभी बाकी है। बता दें कि, मौसम विभाग ने सोमवार को फिर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने दो दिन का अलर्ट बढ़ाया है। जहां शनिवार को ही मौसम विभाग ने 13 और 14 मई तो भारी आंधी-पानी की चेतावनी दे दी थी। अब मौसम के रंग को देखते हुए विभाग ने 15 और 16 मई के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया है।
बता दें कि, इस तूफानी कहल में पूरे देश भर में लगभघ 65 लोगों की जान अब तक ले ली है। विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है उसमें देश भर के तकरीबन आधे हिस्से में तूफान का भारी खतरा है। जिससे हमें सावधान रहने की जरूरत है। इसलिए जरूरी है कि हम अगले 48 से 72 घंटे तक खुद को सुरक्षित करने की तैयारी जल्द कर लें। सबसे ज्यादा तबाही यूपी में हुई है, जहां 38 लोगों की मौत हुई है। पूर्वांचल के जौनपुर में तीन लोगों मौत हुई हैं, वहीं मिर्जापुर में एक ने अपनी जान गवां दी। साथ ही आजमगढ़ सहित पूर्वांचल में कई जगह जैसे प्रतापगढ़ में 45 घर आग लगने जलकर खाक हो गए। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो-तीन दिन में तूफान 70 से 100 प्रति घंटा की स्पीड पर दोबारा लौटेगा। तो हम आपको बता रहें है कि, किन बातों का ध्यान रखने से आप खुद को से रख सकते हैं।
तूफान आने से पहले ही कर लें तैयारी

मौसम विभाग तो पहले से ही अलर्ट कर देते हैं, लेकिन आप जब देखें कि, आसमान की तरफ अंधेरा हो रहा हो साथ ही आवाज सुनाई देने लगे तो सतर्क हो जाएं।
सामाचार के माध्यम से मौसम के अपडेट पर नजर रखें कि, क्या सूचना है या क्या चेतानी है।

मौसम विभाग का अलर्ट मिले के बाद पहले ही घर में खाने-पीने सामान स्टोर कर लें।
किसी भी प्रकार की स्तिथी के लिए तैयार रहे, धैर्य ना खोएं औऱ घर में मेडिकल किट जरूर रखें।

तूफान का जानकारी मिलते ही सबसे पहले ये देख लें कि, बच्चें और पालतू जानवर घर में हैं या नहीं।
घर के बाहर जो मरम्मत करवाना हो वो पहले ही करवा लें।

घऱ के आस-पास भारी भरकम सामान, लोहे का भारी सामान रखा हो तो हटा दें।

आप यात्रा पर हैं और कार से सफऱ खर रहे तो कहीं सुरक्षित जगह रूक जाएं। गाड़ी ना चलाएं।
तूफान के समय क्या करें

सबसे पहली बात अगर तूफान आ चुका है तो कितना भी जरूरू काम क्यों ना हो घर से बाहर ना निकलें।

घऱ के खिड़की, दरवाजे पूरी तरह से बंद कर लें।
घर में लाइट बंद रखें, साथ ही कोई भी इलेक्ट्रिक डिवाइस को ओपेन ना करें क्योंकि, ये आकाशीय बिजली को आकर्षित करते हैं।

दरवाजे औऱ खिड़कियों से दूर रहें, साथ ही लोहे औऱ टीन, मेटल शीट से दूर ही रहें।
पाइप से आने वाले का पानी का यूज ना करें साथ ही पाइपलाइन और उस पाइप को न छुएं जिनमें बिजली हो।

करंट लगने से बचने के लिए रखे हुए पानी का ही यूज करें, शॉवर का यूज ना करें , इससे भी करंट आ सकता है।
मोबाइल पहले ही चार्ज कर ले औऱ इलेक्ट्रॉनिक चीजों से दूर रहें।

अगर आप कार में हैं औऱ ते हवा में फंस गए हों तो घबरा कर बाहर ना निकले बल्कि, हवा कम होने का इंतजारा करें।
अगर, आप स्वीमिंग पूल, नदी या तालाब, झील में है तो तूफान आने पर तुरेंत बाहर आ जाएं।

तूफान के समय पेड़ के आस- पास ना खड़ें हों, ना ही पेड़ के नीचे खड़ें हों इससे सबसे ज्यादा जान को खतरा हो सकता है।
घर के आस-पास अगर आग जल रही तो तुरंत पानी डालकर बुझा दें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो