scriptwho spread terror in the country are in jail today Swatantra Dev Singh | देश में आतंक फैलाने वाले आज जेल में हैं, कच्छ से कन्याकुमारी तक सब सुरक्षित है : स्वतंत्रदेव सिंह | Patrika News

देश में आतंक फैलाने वाले आज जेल में हैं, कच्छ से कन्याकुमारी तक सब सुरक्षित है : स्वतंत्रदेव सिंह

locationवाराणसीPublished: Oct 12, 2023 09:11:37 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Varanasi News: योगी सरकार के जलशक्ति मिनिस्टर स्वतंत्रदेव सिंह गुरुवार को वाराणसी पहुंचे थे। यहां उन्होंने समीक्षा बैठक कर नहरों की सफाई का सिंचाई विभाग को निर्देश दिया।

who spread terror in the country are in jail today Swatantra Dev Singh
Varanasi News
Varanasi News: वाराणसी पहुंचे योगी सरकार के जलशक्ति और सिंचाई मंत्री ने फिलिस्तीन का समर्थन करने पर विपक्ष को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में आतंकवादी बाहर और ईंमानदार लोग जेल में होते थे पर हमारी केंद्र और राज्य की सरकार में आतंक फैलाने वाले जेल में हैं और कच्छ से कश्मीर तक और कन्याकुमारी से काशी तक सब सुरक्षित है। उन्होंने पूर्व की राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले पत्थरबाजी और बमबाजी की घटनाएं आम थी पर अब सब सामान्य है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.