नागपुरियों से बच के रहना, उनकी तादात बढ़ती जा रही है...वाराणसी में राकेश टिकैत ने क्यों दिया इतना बड़ा बयान?
वाराणसीPublished: Aug 10, 2023 08:26:14 pm
Varanasi News : सर्व सेवा संघ आश्रम को रेलवे द्वारा खाली कराए जाने के बाद गांधीवादियों में आक्रोश है। इसी आक्रोश के बाद गुरुवार को शास्त्री घाट पर हुई प्रतिरोध सभा में देश एक कद्दावर नेता पहुंचे, जिसमें राकेश टिकैत, मेघा पाटकर, योगेंद्र यादव प्रमुख थे। इस दौरान राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दे डाला।


Rakesh Tikait
Varanasi News : बचाने की कवायद अभी भी गांधी वादी विचारधारा के लोग चला रहे हैं। इसी क्रम में वाराणसी के शास्त्री घाट पर गांधीवादियों ने बड़ी प्रतिरोध सभा का आयोजन किया। इस सभा में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने मंच से उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बड़ा बयान भी दिया ,उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे का जिक्र करते हुए कि नागपुरियों से बच के रहना, उनका तादात बढ़ रही है। इस दौरान स्वराज इंडिया एक्शन के योगेंद्र यादव ने भी सर्व सेवा संघ के अधिग्रहण की आलोचना की।