scriptYouth Congress के इस अभियान में उमड़ रही महिलाओं की भीड़, मिल रहा फायदा | women and children gathering in Youth Congress free health camp | Patrika News

Youth Congress के इस अभियान में उमड़ रही महिलाओं की भीड़, मिल रहा फायदा

locationवाराणसीPublished: Oct 15, 2019 05:10:03 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

प्रियंका गांधी के निर्देश पर चल रहा है यह अभियानYouth Congress ने संभाली है कमान

Youth Congress free health camp

Youth Congress free health camp

वाराणसी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर Youth Congress द्वारा चलाए जा रहे अभियान से लोग तेजी से जुड़ने लगे हैं। यूथ कांग्रेस ने इस अभियान को प्रमुखता से लिया है और रोजना शहर के अलग-अलग हिस्सों में अभियान के तहत कैंप लगाए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में मंगलवार को जिला युवक कांग्रेस की ओर से भगवानपुर इलाके में कैंप लगाया गया। इस निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में आयुर्वेद विशेषज काशी चिकित्सालय के डॉ श्याम सुंदर पांडेय, बीएचयू के डॉ पशुपति केशरी, लक्ष्मी हॉस्पिटल के डॉक्टर अतुल राय एवं त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ रश्मि सिंह ने मरीजों की जांच की। शिविर में दो सौ से अधिक मरीजों की जांच की गई और निशुल्क दवा का वितरण किया गया। इस शिविर में महिलाओं और बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
Youth Congress free health camp
शिविर का उद्घाटन पूर्व प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश ओझा व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश चन्द शर्मा ने किया। ओझा ने सभी चिकित्सकों को बुके भेंट कर सम्मानित किया। अध्यक्षता जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर एवं शिविर का समन्वयन सरिता पटेल ने किया। शिविर में हरीश मिश्र, प्रिन्स राय खगोलन, ओमशंकर शुक्ला, अधिवक्ता विकाश सिंह, मनीष कुमार, नवीन चौबे, चंद्रेश पांडेय, आनंद कुमार सिंह, अखिलेश यादव, धर्मवीर सिंह, आशीष श्रीवास्तव, अजित सिंह, शुभम कुमार आदि लोगों ने अपना योगदान दिया।
Youth Congress free health camp
IMAGE CREDIT: patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो