ब्लड डोनेशन या विदेश जाते वक्त ऐसे संक्रमितों की होती है जानकारी प्रो दीक्षित ने बताया कि बहुतेरे लोग जब ब्लड डोनेशन के लिए जाते हैं या विदेश जाने के वक्त वीजा बनवाने जाते हैं तो ऐेसे लोगों का पता चलता है। तब तक जाने कितने लोगों को संक्रमित कर चुके होते हैं। उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस पीड़ित गर्भवती मांग से गर्भ में पल रहे बच्चे के भी हेपेटाइटिस से संक्रमित होने का खतरा होता है। लेकिन टीकाकरण और प्रारंभिक स्तर पर इलाज से इसे दूर किया जा सकता है।
लीवर कैंसर का बड़ा कारण है हेपेटाइटिस उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस, लीवर कैंसर का बड़ा कारण है। ये सबसे पहले लीवर को डैमेज करता है। इसी से लीवर सिरोसिस होती है। फिर कैंसर का रूप धारण कर लेता है।
बीएचयू के गैस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी विभाग में नेशनल वाइरल हेपेटाइटिस कन्ट्रोल प्रोग्राम लोगों को इस जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी विभाग के अन्तर्गत संचालित ‘नेशनल वाइरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम’ 14 सितंबर 2020 से संचालित किया जा रहा है, इसके तहत निःशुल्क जांच व वायरल लोड टेस्ट तथा निःशुल्क दवा का वितरण लगभग 3200 लोगों को किया गया है। भारत सरकार द्वारा संचालित इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य 2030 तक हेपेटाइटिस मुक्त भारत करना है।
बीएचयू में पंजीकृत हैं हेपेटाइटिस बी पॉजिटिव 2596 मरीज बीएचयू के गैस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी विभाग में हेपेटाइटिस बी पॉजिटिव 2596 मरीज पंजीकृत हैं, जबकि हेपेटाइटिस सी के पॉजिटिव मरीज 597 हैं। हेपेटाइटिस बी में चिकित्सको के प्रयास से अब तक दो मरीज उपचार के उपरांत निगेटिव हो चुके हैं, जबकि हेपेटाइटिस सी के 265 निगेटिव हो चुके हैं।
हेपेटाइटिस के लक्षण 1. गहरी थकान
2. भूख न लगना
3. पेट दर्द
4. उल्टी
5. दस्त
6. जोड़ो में दर्द
7. पीलिया हेपेटाइटिस से बचाव
1. साफ सुथरी नीडिल का प्रयोग
2. सुरक्षित यौन संबंध
3. दाढ़ी स्वयं बनाएं
4. सुरक्षित टैटू/नाक और कान छेदवाना
5. जन्मजात शिशु का हेपेटाइटिस बी का टीकाकरण कराना
6. अपना स्टेटस जानते रहना, उक्त लक्षण पाने पर हेपेटाइटिस बी एवं सी का स्क्रीनींग कराते रहना
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान संस्थान के गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी विभाग के अन्तर्गत आज विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर मरीजों के हेपेटाइटिस बी एंव सी का निःशुल्क जांच की गई। इसमें हेपेटाइटिस बी एवं सी पॉजिटिव मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।