scriptWorld TB Day 5936 TB patients including one transgender in Varanasi | World TB Day : वाराणसी में एक ट्रांसजेंडर सहित 5936 टीबी के मरीज | Patrika News

World TB Day : वाराणसी में एक ट्रांसजेंडर सहित 5936 टीबी के मरीज

locationवाराणसीPublished: Mar 24, 2023 07:18:43 am

Submitted by:

Patrika Desk

World TB Day : जिला क्षय अधिकारी के अनुसार वाराणसी में टीबी मरीजों को चिह्नित करने के लिए साल भर ड्राइव चलाई जाती है। इसमें चिह्नित मरीजों को जिला क्षय केंद्र से लगातार दवाएं और पोषण किट दिया जाता है।

World TB Day
World TB Day : वाराणसी में एक ट्रांसजेंडर सहित 5936 टीबी के मरीज
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी में 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' का उद्घाटन करेंगे। डब्ल्यूएचओ के संकल्प 2030 टीबी मुक्त विश्व से एक कदम आगे प्रधानमंत्री ने साल 2018 में ही 2025 में भारत से टीबी खत्म करने का प्रण लिया था। इस विजन पर भारत कैसे काम कर रहा है और अन्य देश इससे कैसे लाभान्वित होंगे इसे लेकर यह समिट आयोजित है। वहीं प्रधानमंत्री के विजन का उनके संसदीय क्षेत्र में भी काफी असर देखने को मिला है। जिला क्षय केंद्र के आंकड़ों के अनुसार इस समय बनारस जिले में सिर्फ 5936 टीबी के मरीज हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.