scriptYard remodeling work of Varanasi Railway Station completed | पूरा हुआ Varanasi Railway Station का यार्ड रिमाडलिंग कार्य, कल से सुचारू रूप से चलेंगी ट्रेनें | Patrika News

पूरा हुआ Varanasi Railway Station का यार्ड रिमाडलिंग कार्य, कल से सुचारू रूप से चलेंगी ट्रेनें

locationवाराणसीPublished: Oct 15, 2023 10:28:12 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Varanasi News: वाराणसी रेलवे स्टेशन पर एक सितम्बर से शुरू हुआ मेगा ब्लॉक आज रात 12 बजे समाप्त हो जाएगा। जंक्शन पर चल रहा यार्ड रिमाडलिंग का काम 45 दिनों में पूरा कर लिया गया।

Yard remodeling work of Varanasi Railway Station completed
Varanasi News
Varanasi News: वाराणसी जंक्शन पर हो रहा यार्ड रिमाडलिंग का कार्य पूरा हो गया। 45 इन चले इस कार्य के बाद सोमवार से पिछले 45 दिनों से प्रभावित यात्री गाड़ियों के दोबार पटरी पर लौटने की संभावना है। इस संबंध में वाराणसी पहुंचे लखनऊ मंडल के डीआरएम मनीष सप्रियाल ने बताया कि बहुत बड़ा काम हुआ है। हम जब इस कार्य की प्लानिंग कर रहे थे तो 70 दिन का टाइम लग रहा था पर हमारे इंजीनियर्स और एक्सपर्ट्स ने इसपर गहन निरिक्षण कर इसे 45 दिन में 12 घंटे पहले ही पूरा कर लिया है जो की बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस कार्य के बाद ट्रेनों को आउटर पर नहीं रुकना पड़ेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.