scriptInternational Yoga Day- योग दिवस की सुबह बनारस की आबोहवा मानक से दोगुना अधिक प्रदूषित, मास्क पहन कर किया योगाभ्यास | Yoga with mask against air pollution on International Yoga Day | Patrika News

International Yoga Day- योग दिवस की सुबह बनारस की आबोहवा मानक से दोगुना अधिक प्रदूषित, मास्क पहन कर किया योगाभ्यास

locationवाराणसीPublished: Jun 21, 2019 01:03:13 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

योग दिवस पर भी जिला प्रशासन नहीं कर पाया नियंत्रण, हवा में मौजूद रहा दो गुणा अधिक जहरवाराणसी में योग दिवस पर वायु प्रदूषण का अनोखा विरोध, मास्क के साथ योग कार्यक्रम में उमड़े लोग

Yoga with mask against air pollution on International Yoga Day

Yoga with mask against air pollution on International Yoga Day

वाराणसी. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार (21 जून 2019) को वाराणसी के सिगरा स्थित शहीद उद्यान परिसर में मास्क के साथ योग अभ्यास किया गया। शहर में मौजूदा वायु प्रदूषण के गंभीर हालात के मद्देनजर इस योग कार्यक्रम में प्रदूषित वायु और प्रशासन की अकर्मण्यता के प्रतीकात्मक विरोध स्वरुप सभी प्रतिभागियों ने योग क्रिया के दौरान मास्क का उपयोग किया। बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार योग दिवस की सुबह बनारस की आबोहवा मानकों की तुलना में दोगुनी से अधिक प्रदूषित रही।
Yoga with mask against <a  href=
Air Pollution on International Yoga Day” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/06/21/yoga_with_mask_4737021-m.jpg”>क्लाइमेट एजेंडा के इस कार्यक्रम के बारे में संस्था की मुख्य अभियानकर्ता एकता शेखर ने बताया “योग क्रिया मूल रूप से श्वसन आधारित होती है. शुद्ध हवा और साफ पर्यावरण योग के लिए एक अनिवार्य आवश्यकता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक पूर्व घोषित कार्यक्रम है जिसके लिए जिला प्रशासन को पूर्व में ही सारी तैयारी करने का निर्देश भी सरकार से हुआ था। फिर भी, यह देखना चिंताजनक है कि श्वसन आधारित योग अभ्यास के पहले जिला प्रशासन ने शहर में वायु प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कुछ भी नहीं किया।”
ये भी पढें-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बनारस में मास्क लगा कर होगा योगाभ्यास

Yoga with mask against air pollution on International Yoga Day
100 प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान की सचिवालय प्रभारी सानिया अनवर ने बताया “क्लाइमेट एजेंडा की ओर से क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पूर्व में अनेक चिट्ठिया लिखी गईं जिनमे शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने और कचरा जलाने को प्रभावी रूप से प्रतिबंधित करने की मांग की गयी थी। ये दोनों इतने प्रभावी उपाय हैं जिनको अगर समय रहते अपनाया गया होता तो आज योग दिवस के अवसर पर हमारे शहर में वायु प्रदूषण का स्तर मानकों से दो गुणा अधिक जहरीला नहीं रहता।”
ये भी पढें-pm मोदी के क्षेत्र में ये अनोखा योगाभ्यास, दिया संदेश वायु प्रदूषण से निबटे बिना योग हो सकता है घातक, देखें तस्वीरों में…

Yoga with mask against air pollution on International Yoga Day
इस अवसर पर मौजूद योग गुरु डॉ योगेश गुप्ता ने कहा “योग तभी लाभप्रद होगा जब प्राणवायु शुद्ध होगी. अन्यथा, योग क्रिया के दौरान प्रदूषण के कण ज्यादा आसानी से हमारे फेफड़ों तक पहुंच जाते हैं, जिनसे हमारा स्वास्थ्य खतरे में पड़ता है। इसी तथ्य को प्रमुखता से सामने लाने की कोशिश में आज का याक मास्क के साथ योगा का आयोजन किया गया है। यह स्पष्ट रूप से समझाने की जरुरत है कि वायु प्रदूषण का समाधान मास्क नहीं है, इसके समाधान के लिए कारगर कदम उठाने में प्रशासन को देरी नहीं करनी चाहिए।”
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतीश सिंह, राम जनम, मुकेश उपाध्याय, ब्रिजेश पटेल, सुनील धुरिया, फादर दयाकर, मुकेश झान्झरवाला, पूजा वर्मा, माधवी, डॉ टी के सिन्हा, बब्बी पाठक समेत भू सेवा जल सेवा अभियान, नेचर फाउंडेशन आदि के सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन प्रकृति के गीत से किया गया जिसे प्रेरणा कला मंच के सदस्यों ने गाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो