scriptYogi adityanath worship in dark due to bijli strike in banaras temple | सीएम योगी ने अंधेरे में किए काल भैरव के दर्शन, हड़ताल के चलते गुल रही मंदिर की बिजली | Patrika News

सीएम योगी ने अंधेरे में किए काल भैरव के दर्शन, हड़ताल के चलते गुल रही मंदिर की बिजली

locationवाराणसीPublished: Mar 19, 2023 11:24:48 am

Submitted by:

Sonali Kesarwani

UP Electricity Strike: योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी दौरे पर थे, जहां पर उन्होंने काल भैरव के दर्शन किए। हालांकि, मंदिर के गर्भगृह में अंधेरा छाया था। बिजली कटी हुई थी।

YOGI IN BANARAS
योगी आदित्यनाथ अंधेरें में काल भैरव के दर्शन करते हुए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। विश्वनाथ के दर्शन के बाद वे बनारस के कोतवाल काल भैरव के दर्शन के लिए गए। पूरी पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर परिसर में अंधेरा छाया रहा। बनारस दौरे के बाद मुख्यमंत्री योगी लखनऊ रवाना हो गए। मंदिर के पुजारी सदनलाल दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री शनिवार की सुबह लगभग 9:15 बजे मंदिर आए थे, तब बिजली कटी हुई थी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.