scriptबनारस में हर गली मोहल्ले और बाज़ार को चमकाएंगे Yogi, फालतू पड़ी जगहों पर बनेंगे पार्क | Yogi will brighten up every street market in Banaras theme park varana | Patrika News
वाराणसी

बनारस में हर गली मोहल्ले और बाज़ार को चमकाएंगे Yogi, फालतू पड़ी जगहों पर बनेंगे पार्क

उत्तर प्रदेश में अनुपयोगी स्थानों को उपयोगी बना कर रोजगार का सृजन कर रही है। वाराणसी के लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर की दूरी अर्बन प्लेस मेकिंग से गुलज़ार होगा बाज़ार बनेगी खूबसूरत काशी।

वाराणसीMay 16, 2022 / 07:55 pm

Dinesh Mishra

varanasi2.jpg

Yogi on Clean Kashi green kashi

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार काशी में बेकार पड़े जगहों को खूबसूरती से उपयोग कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने जा रही है। इसके लिए सरकार ने फ्लाईओवर के नीचे बेकार पड़े जगहों को सजा सवार उपयोगी बना रही है। लहरतारा-चौकाघाट फ्लाई ओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में बाज़ार सजेगा। काशी की कला व संस्कृति दिखेगी और बनारसी खानपान का स्वाद मिलेगा । सुगम यातायात के साथ जनता के जरूरतों का ध्यान रखकर योगी सरकार अर्बन प्लेस मेकिंग का काम करा रही है।
Yogi Government on Clean and Green UP

फ्लाईओवर के नीचे पड़ी खली जगह अक्सर अतिक्रमण का शिकार हो जाती है। लेकिन योगी सरकार अब ऐसा नहीं होने देगी। सरकार ने अर्बन प्लेस मेकिंग के तहत ऐसी जगह रोजगार उपलब्ध कराने के उपयोग में ला रही है। वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने बताया कि लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर को 6 भागों में बाट कर बाजार और जनता के सुगमता के लिए सुविधा युक्त चीजें बन रही है । जिसकी लागत क़रीब 10 करोड़ है।
Paiting on wall in Varanasi

वाराणसी कैंट स्टेशन से बाहर निकलते ही आपको काशी शहर का अहसास होने लगेगा। दीवारों पर काशी की कला और संस्कृति की पेंटिंग ,इंस्टॉलेशन और लैंडस्केपिंग के माध्यम से झलक दिखेगी।आई लव वाराणसी स्लोगन लिखा हुआ सेल्फी प्वाइंट,फव्वारा,पाथ वे, पेड़-पौधे समेत अन्य हॉर्टिकल्चर का प्रावधान है। इसके अलावा इंग्लिशिया लाइन के पास से लहरतारा की तरफ जाने वाले मार्ग पर दुकानें फूड कोर्ट, ओपन कैफे आदि होंगे जहां यात्रियों व दर्शनार्थियों के जरूरतों के सामान के साथ ही बनारसी व्यंजन खाने को मिलेगा। सड़क की सुरक्षा के लिए दोनों ओर रेलिंग, करीब 12 पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग व अन्य संसाधन विकसित होंगे। सुविधा की दृष्टि से दोनों छोर पर प्रसाधन ,पेयजल की सुविधा होगी। इन्फॉर्मेशन कियोस्क व अन्य सुविधाएं बनाई जा रही है। स्ट्रीट फर्नीचर जैसे बेंच, कूड़ेदान आदि का प्रावधान है।
Best Traffic system in varanasi

मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि यहाँ पर कैंट रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टेशन होने से यातायात का दबाव अधिक रहता है। यातायात के सुगम संचालन व प्रबंधन के लिए निर्धारित ट्रैफिक सर्कुलेशन की स्कीम बनाई गई है । जिसके आधार पर जेब्रा क्रॉसिंग, ट्रैफिक साइनेज , मीडियन यू-टर्न , पिक-अप और ड्रॉपिंग के लिए निर्धारित स्थान, ई रिक्शा चार्जिंग पॉइंट आदि की भी सुविधा होगी। यहां प्रचार के लिए भी निर्धारित स्थान होगा ।

Home / Varanasi / बनारस में हर गली मोहल्ले और बाज़ार को चमकाएंगे Yogi, फालतू पड़ी जगहों पर बनेंगे पार्क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो