scriptBJP के गढ़ में कांग्रेस और किसानों का हल्ला बोल, देखिए तस्वीरों में… | Patrika News
वाराणसी

BJP के गढ़ में कांग्रेस और किसानों का हल्ला बोल, देखिए तस्वीरों में…

4 Photos
6 years ago
1/4

स्वतंत्रता दिवस की अगली सुबह पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सुबह 11 बजे से 4 बजे तक युवा कांग्रेस के नेतृत्व में एवं किसान खेत मजदूर कांग्रेस के संयोजन में काशी बचाओ अन्दोलन के तहत आयोजित "घेरा डालो - डेरा डालो आंदोलन शुरू हुआ। इसके अंतर्गत मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर के किसान भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के खण्ड 24 की धारा 5(1) के आधार पर किसान विरोधी मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना रद्द करने हेतु खटिया मचिया, गाय बकरी ,चूल्हा चौकी बैलगाड़ी और ट्रैक्टरों पर लादकर जिला मुख्यालय पहुंचे तथा ठेला पटरी व्यापारी अपना ठेला लेकर, दलित सफाई कर्मी झाड़ू लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे और काशी बचीओं आंदोलन के तहत सायं 4 बजे जिला मुख्यालय के लिये युवा कांग्रेस पूर्वी उत्तर प्रदेश से आए 28 जिलों के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोला।

2/4

घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द यादव ने कहा कि पौराणिक मंदिरों एवं धरोहरों को ध्वस्त करने पर आमादा भाजपा सरकार सनातन संस्कृति पर कुठाराघात कर रही है जिसका मुंहतोड़ जबाब युवा कांग्रेस सड़क से सदन तक देगा। यादव ने भाजपा सरकार को किसान, मजदूर, दलित एवं छात्र युवा विरोधी करार दिया।

3/4

आंदोलन की अध्यक्षता करते हुए किसान खेत मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी श्री अविनाश काकड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण कानून का खुलेआम उल्लंघन कर किसानों के हक अधिकार पर डाका डाला जा रहा है जो सिद्ध करता है कि भाजपा सकरकार पूर्णतया किसान विरोधी है, श्री काकड़े ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून के खण्ड 24 की धारा 5(1) में स्पष्ट प्रावधान है कि अगर योजना पांच वर्ष में चालू नहीं होती है तो योजना निरस्त मानीजायेगी लेकिन किसान विरोधी मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर की योजना 1998 से लम्बित होने के कारण बीस वर्ष से लम्बित है और मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर के किसान लगातार अपने जमीन पर नाम पुनः वैधानिक तरीके से दर्ज कराने के लिये माँग कर रहे हैं खून से खत भी अपने सांसद को लिखे लेकिन किसानों के वैधानिक अधिकार का हनन करने वाले सांसद को क्या अपने मन की बात सुनाने का हक है |

4/4

कार्यक्रम के संयोजक विनय शंकर राय "मुन्ना " ने विषय प्रस्तावना रखा और काशी के गंगा यमुनी तहजीब पर आये संकट के बारे में बताते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसान, छात्र, नौजवान,दलित ,बुनकर, मजदूर, सनातन धर्मी, नाविक, इनसानियत के प्रतिमान सदगुरू कबीर के अस्तित्व पर संकट आ गया है जिसके खिलाफ वाराणसी में सामाजिक सरोकार से जुड़े विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन एकजुट होकर जो आज केशव यादव और अविनाश काकड़े के नेतृत्व में संघनाद कर रहे हैं उससे निश्चित ही सत्ता के मद में चूर भाजपा सरकार की आज नींव डगमगयेगी और सरकार कुम्भकरणी नींद से अगर नहीं जगी तो काशी की धरती से बड़ा संग्राम होगा जो व्यवस्था परिवर्तन का कारण बनेगा | बैलगाड़ी पर सवार केशव यादव ने किसानों के साथ प्रदर्शन किया और एसीएम चतुर्थ को ग्यापन देकर उक्त समस्याओं के त्वरित निस्तारण नहीं हुआ तो व्यापक अन्दोलन की चेतावनी दिया |
कार्यक्रम में पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक अजय राय, पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी , उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव श्वेता राय, प्रमोद पाण्डेय, अनिल श्रीवास्तव, विरेन्द्र कपूर, शालिनी यादव ,पुनम कून्डू, अपना दल युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष गगन प्रकाश यादव, अपना दल के मण्डल अध्यक्ष राजेश पटेल, वसीम अंसारी, हर्ष वर्धन सिंह, मो.आलम ,दुर्गा प्रसाद गुप्ता , अरविन्द किशोर राय, मणिन्द्र मिश्रा, राघवेन्द्र चौबै, आशीष सिंह, ओम शुक्ला, चंचल शर्मा, ठेला पटरी व्यापारी संघ के चिन्तामणि, दलित नेता अनूप श्रमिक , जागृति राही, मेवा पटेल, प्रेम साह, दिनेश तिवारी, विरेन्द्र उपाध्याय, नन्दलाल मास्टर सहित इत्यादि लोगों ने विचार व्यक्त किया।मुख्य अतिथि थे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द यादव एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान खेत मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी अविनाश काकड़े। संचालन युवा कांग्रेस के पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नीरज त्रिपाठी एवं किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रदेश संयोजक विनय शंकर राय "मुन्ना" ने संयुक्त रूप से किया।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.