Varanasi Crime : कबाड़ी की हत्या कर कोतवाली पहुंचा हत्यारा, जानिए क्यों ले ली जान
वाराणसीPublished: Jul 15, 2023 05:07:28 pm
UP breaking: वाराणसी के कोतवाली थाना अंतर्गत काल भैरव मंदिर क्षेत्र में मनबढ़ ने युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त की तो युवक दिनेश अग्रहरी पुत्र प्रेम अग्रहरी निवासी पुरानापुल थाना सारनाथ निकला। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।
UP breaking: वाराणसी के कोतवाली थाना अंतर्गत काल भैरव मंदिर क्षेत्र में मनबढ़ ने युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त की तो युवक दिनेश अग्रहरी पुत्र प्रेम अग्रहरी निवासी पुरानापुल थाना सारनाथ निकला। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। कबाड़ खरीदने के दौरान रेट को लेकर हुए विवाद के बाद मनबढ़ युवक ने बदमाशी और गुंडई में कबाड़ी दिनेश के ऊपर चाकू से वार करके जान ले ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्यारा रिटायर्ड कांस्टेबल का लड़का है, मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं।