script17 महाविद्यालयों की स्थायी संबद्धता निलंबित | Suspended 17 permanent affiliation of colleges | Patrika News

17 महाविद्यालयों की स्थायी संबद्धता निलंबित

locationबीकानेरPublished: Sep 24, 2016 12:55:00 am

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय प्रबंध मंडल की 28वीं बैठक

Maharaja Gangasingh University

Maharaja Gangasingh University

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय प्रबंध मंडल की 28वीं बैठक शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रो. चन्द्रकला पाडिया की अध्यक्षता में हुई।

 बैठक में पिछली बार हुई विद्या परिषद की 15वीं बैठक में जिन मुद्दों को लागू करने का निर्णय लिया गया था उन पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया। 
विश्वविद्यालय से स्थायी संबंद्धता प्राप्त 17 महाविद्यालयों की स्थायी संबंद्धता को शर्तो की पालना न करने के कारण स्थायी संबद्धता स्थगित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

 साथ ही इन 17 महाविद्यालयों की स्थायी संबद्धता निलंबित कर दी है। उक्त कार्यवाही विवरण के बाद विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम मंडलों द्वारा सत्र 2016-17 के लिए तैयार किए गए पाठ्यक्रमों का अनुमोदन किया गया। 
साथ ही आगामी 22 दिसम्बर को प्रस्तावित दीक्षान्त समारोह के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के अन्तर्गत संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की वर्ष 2015 में आयोजित परीक्षाओं में उत्तीर्ण रहे 84,004 विद्यार्थियों की डिग्रियों का अनुमोदन किया गया।
 वहीं, एक जनवरी 2015 से 31 दिसम्बर 2015 की अवधि में शोध कार्य सम्पन्न करे चुके 67 विद्या-वाचस्पति उपाधियों का अनुमोदन भी हुआ।

 बैठक में प्रमुख शासन सचिव वित के प्रतिनिधि के रूप में संभागीय आयुक्त सुवालाल, कुलसचिव यशवंत भाकर, विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो. एम.एम. सक्सेना, शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता डॉ. सुरेन्द्र सहारण, राज्य सरकार के प्राचार्य प्रतिनिधि के रूप में डॉ. एस.एन. शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि के रुप में एम.एस. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उमाकान्त गुप्त उपस्थित थे। 
इन महाविद्यालयों की सम्बद्धता निलम्बित

स्थायी संबद्धता शर्तो की पालना नहीं होने के कारण बीकानेर में बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज, जैन पीजी कॉलेज, एनएसपी कॉलेज बीकानेर, मोहता कॉलेज सादुलपुर, गंगादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय सुजानगढ़, केडीजीबी मित्तल महाविद्यालय सरदारशहर, चूरू बालिका महाविद्यालय चूरू, एमएन लॉ कॉलेज हनुमानगढ़, स्वामी केशवानंद महाविद्यालय संगरिया, एमबी पीजी कॉलेज श्रीगंगानगर, खालसा कॉलेज श्रीगंगानगर, बिहाणी कॉलेज श्रीगंगानगर, भगतसिंह महाविद्यालय रायसिंहनगर, एमबी कॉलेज रायसिंहनगर, ज्ञान ज्योति कॉलेज करणपुर, सूरतगढ़ पीजी कॉलेज सूरतगढ़ सहित चार जिलों की संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों की संबद्धता एक साल के लिए निलंबित कर दी गई है।
यह प्रस्ताव पारित हुए

बैठक में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए डेस कोड में कलर के निर्धारण का प्रस्ताव पारित किया गया। 

वाइस चांसलर साड़ी लाल चटक बोर्डर की पहनेंगे। वहीं डिग्री व मैडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थी महिला लाल चटक बोर्डर की साड़ी व पुरूष सफेद रंग का चोला पहजामा पहनेंगे। 
विश्वविद्यालय परिसर में सौर ऊर्जा संयंत्रों को स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। 

प्रस्तावित चार वर्षीय बीए-बीएड एवं बीएएसी बी.एड, तीन वर्षीय बीएड-एमएड पाठ््यक्रम को अंगीकृत करने का प्रस्ताव पारित किया गया। 
सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालयों में अयोग्य/अप्रात्र छात्रों को प्रवेश प्रदान करने पर शास्ति आरोपित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। 

 विश्वविद्यालय परिसर में 100 फ ीट का राष्ट्रीय ध्वज फ हराने जाने एवं स्वामी विवेकानन्द जी मूर्ति स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। 
विश्वविद्यालय में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए अशैक्षणिक पदों की योग्यता के निर्धारण संबंधी प्रस्ताव भी पारित किए गए। 

प्रबंध मंडल द्वारा विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर एंटरप्रन्योरशिप एण्ड स्किल डवलपमेंट सेन्टर स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें रोजगार मुक्त कोर्स शुरू किए जाएंगे।
विश्वविद्यालय में पं. मदनमोहन मालवीय वेल्यू एज्यूकेशन सेंटर के लिए भी डेढ़ करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो