14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अलवर

लिव-इन-रिलेशनशिप में धोखा: दो लाख रुपए की सुपारी देकर चार दोस्तों को बुलाया, महिला ने कथित प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या

अलवर जिले के खेरली कस्बे में सनसनीखेज वारदात - पत्नी व दो बच्चों को छोड़ आरोपी महिला के साथ रह रहा था युवक - 7 जून की रात को गला दबाकर हत्या, 8 जून को मिला था शव

बेवफा अनिता… इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने अपने कथित प्रेमी व अन्य के साथ मिलकर की थी। कुछ इसी तरह की सनसनीखेज वारदात खेरली कस्बे में भी हुई है। फर्क सिर्फ इतना है कि सोनम ने शादी के बाद पति को अपने कथित प्रेमी व उसके साथियों के साथ मिलकर मारा, तो वहीं खेरली की अनिता राज नाम ने उस युवक की हत्या करवा दी, जिसके साथ वह लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी। अनिता अपने पति को पहले ही छोड़ चुकी थी। लिव-इन-रिलेशनशिप में रहते हुए उसके एक अन्य युवक से अवैध संबंध बन गए। इन अवैध संबंधों में बाधा बने युवक की अनिता ने अपने कथित प्रेमी व उसके चार अन्य दोस्तों के साथ गला दबाकर हत्या कर दी।

—-

खेरली(अलवर). कस्बे के बाइपास रोड पर वार्ड नंबर 19 में गत 8 जून को मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक का नाम मानसिंह उर्फ वीरू जाटव पुत्र शिवचरण जाटव है। मानसिंह उर्फ वीरू अपनी पत्नी व दो बच्चों को छोड़कर अनिता राज नाम की महिला के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहता था। अनिता के एक अन्य युवक काशी से भी अवैध संबंध थे। मानसिंह उर्फ वीरू इससे खफा रहता था। इसी बात पर अनिता ने अपने कथित प्रेमी काशी और उसके चार दोस्तों के साथ मिलकर मानसिंह उर्फ वीरू की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने अनिता, उसके कथित प्रेमी काशी व अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तीन आरोपी फरार हैं।

खेरली थाना अधिकारी धीरेंद्र गुर्जर ने बताया कि मृतक मानसिंह उर्फ वीरू की दो पत्नियां हैं। इनमें एक के साथ उसकी बकायदा शादी हुई थी और दूसरी कथित पत्नी अनिता राज के साथ वह लिव-इन में रहता था।अनिता ने 7 जून की रात अपने कथित प्रेमी काशी के साथ मिलकर मानसिंह उर्फ वीरू की हत्या कर दी। दो लाख रुपए की सुपारी देकर काशी ने अपने चार साथियों को हत्या करने के लिए बुलाया था। मानसिंह उर्फ वीरू का शव 8 जून को संदिग्ध अवस्था में मिला था।

क्यों की हत्या?

मानसिंह उर्फ वीरू जाटव पुत्र शिवचरण जाटव की दूसरी पत्नी अनिता राज के अवैध संबंध काशी पुत्र फूलचंद प्रजापत के साथ थे। कथित प्रेम प्रसंग का यह सिलसिला करीब चार वर्षों से चल रहा था। करीब एक साल पहले इसकी भनक मानसिंह उर्फ वीरू जाटव को लगी, तो उसने पत्नी अनिता और उसके कथित प्रेमी काशी से मारपीट की थी। तभी से अनिता और काशी उससे रंजिश रखते थे।

—-

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

काशी ने 2 लाख रुपए की सुपारी देकर अपने चार साथियों को बुलाया और 7 जून की रात शराब पार्टी में मानसिंह उर्फ वीरू की हत्या की साजिश रची। उसी रात काशी ने अनिता से कहा कि तुम देर रात घर तक दरवाजा खुला रखना। रात करीब दो बजे काशी अपने चार साथियों के साथ बाइक से मानसिंह उर्फ वीरू के घर पहुंचा और अनिता के साथ मिलकर मानसिंह उर्फ वीरू की गला दबाकर हत्या कर दी। रात करीब तीन बजे काशी अपने साथियों के साथ वहां से चला गया। जाते समय काशी ने अनिता से कहा कि तुम लोगों के सामने ऐसा व्यवहार करना, जैसे तुमको इस घटना के बारे में पता नहीं हो। अनिता ने ऐसा ही किया। उसने मानसिंह उर्फ वीरू की पहली पत्नी के पुत्र को फोन कर कहा कि तुम्हारे पिता बीमार हैं। इसके बाद अनिता व अन्य परिजन मानसिंह उर्फ वीरू को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। काशी भी अस्पताल पहुंचा और दुख प्रकट करते हुए शव को जल्दी घर ले जाने की बात करने लगा। मृतक मानसिंह उर्फ वीरू के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को घर ले जाने से इनकार कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी। इस बीच काशी वहां से चला गया। इस संबंध में पुलिस ने मृतक मानसिंह उर्फ वीरू के भाई की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए मानसिंह उर्फ वीरू की पत्नी अनिता, उसके कथित प्रेमी काशी व अन्य आरोपी बृजेश को गिरफ्तार कर लिया। तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं।—–

यूं पकड़ में आए आरोपीथाना अधिकारी ने बताया कि लगभग 150-200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों व आरोपियों की कॉल डिटेल जांची तो मामला खुलता चला गया। कई संदिग्धों से पूछताछ की, जिसमें मृतक वीरू की पत्नी के प्रेमी काशी की संलिप्तता सामने आई। जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया।—-पहले मानसिंह उर्फ वीरू के घर में किराए पर रहती थी अनिता

अनिता का पहला विवाह भरतपुर जिले के भुसावर क्षेत्र के सेंदली गांव में हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद वह पति को खेरली ले आई और पति को अपने पक्ष में कर सास-ससुर एवं अन्य परिजनों पर मुकदमा दर्ज करा दिया। उसका पति फलों की ठेली लगाता था। यहां अनिता की मुलाकात मानसिंह उर्फ वीरू से हुई और अनिता व उसके पति मानसिंह उर्फ वीरू के घर किराए पर रहने आ गए। इसी दौरान मानसिंह उर्फ वीरू के अनिता के साथ अवैध संबंध बन गए। टोका-टाकी करने पर अनिता ने अपने पति को छोड़ दिया। मानसिंह उर्फ वीरू ने उसे दूसरा घर दिला दिया और उसके साथ रहने लगा। इस बीच अनिता के काशी के साथ अवैध संबंध बन गए और वह उसके साथ रहना चाहती थी। मृतक वीरू के पहली पत्नी से दो एवं आरोपी अनिता से एक संतान है।