अलवर पांडुपोल हनुमान मंदिर व भर्तृहरि धाम मेले का शुभारंभ सोमवार को केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया। मंत्री ने आज सुबह पांडुपोल हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। उसके बाद दोपहर में भर्तृहरि धाम में भी पूजा की। उनके साथ राज्य वन मंत्री संजय शर्मा, टीकाराम जूली आदि नेता भी मौजूद रहे। भर्तृहरि और पांडुपोल का मेला 9 से 12 सितंबर तक रहेगा। श्रद्धालुओं को मेला स्थल तक ले जाने और वहां से वापस लाने के लिए फिलहाल 80 रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई है। इनमें मत्स्य नगर, अलवर और तिजारा सहित अन्य डिपो की बसें शामिल रहेंगी। बाहर के डिपो से आने वाली बसें सोमवार सुबह तक अलवर आ जाएंगी। मेले में चार दिन तक 24 घंटे बसें चलेंगी।