Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

चौपाइयों से गूंज उठा यति आश्रम

भजन कीर्तन व सुंदरकांड पाठ का आयोजन

Google source verification


अलवर. जिले के सकट कस्बान्तर्गत नारायणपुर गांव में स्थित त्रिदंडी स्वामी यति महाराज के आश्रम में शनिवार को संगीतमय सुंदरकांड के पाठ का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर महिला श्रद्धालुओं ने ढोलक, झांझ मंजीरे की धुनों के साथ कीर्तन किया। वहीं हरे रामा हरे कृष्णा नाम का जाप किया गया। सुंदरकांड की चौपाइयों व भजन कीर्तन से यति महाराज का आश्रम भक्तिमयी हो गया। वहीं जयकारों से गूंज उठा। यति महाराज आश्रम के संत साईं राम महाराज ने बताया कि इस मौके पर हनुमानजी की प्रतिमा को सजाया गया। कार्यक्रम के अंत में हनुमानजी को प्रसाद का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। इस मौके पर सकट सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी, समाजसेवी दिलीप सिंह राजपूत, रेवड़ मल सैनी, पं. रूपकिशोर जैमन, मुरारीलाल पांडे, निरंजन जैमन, बृजेश लाटा, गजानंद झाडुलिया, छोटे लाल चौधरी, राजेंद्र मीणा, लोकेश प्रजापत, भगवती सैनी सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।