Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

VIDEO: चेन्नई एयरपोर्ट पर हलक में फंसी विमान में बैठे यात्रियों की जान जब रनवे टच कर गो अराउंड का मिला आदेश

चेन्नई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा

Google source verification

चेन्नई. चेन्नई में चक्रवात फेंगल के चलते मौसम काफी खराब रहा, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही थी। इसी के चलते शनिवार को इंडिगो फ्लाइट ने एक बहुत बड़ा निर्णय लिया जिससे सैकड़ों लोगों की जान बच गई। इंडिगो की मुंबई से चेन्नई आ रही फ्लाइट चेन्नई में लैंड होने वाली थी, तभी तेज हवा के चलते फ्लाइट ने हिचकोले खाना शुरू कर दिया। इसके बाद फ्लाइट पर गो-अराउंड किया गया। गो अराउंड को आसान भाषा में एक असफल लैंडिंग के चलते फिर से उड़ान भरना भी समझ सकते हैं, जिसमें रनवे को टच करने के बाद एक बार फिर से फ्लाइट उड़ान भरे। गो-अराउंड एक मिस्ड एप्रोच या निरस्त लैंडिंग के रूप में भी जाना जाता है, यह एक उड़ान प्रक्रिया है जहां एक विमान अपनी लैंडिंग रद्द कर देता है और लैंडिंग कतार में फिर से वापस आ जाता है।

इंडिगो फ्लाइट में हुआ गो-अराउंड
मौसम खराब होने के चलते इंडिगो के कॉकपिट क्रू फ्लाइट 6ई 683 ने शनिवार को मुंबई से चेन्नई की फ्लाइट में गो-अराउंड करने का निर्णय लिया। तेज हवाओं और भारी बारिश ने चालक दल को निर्णय लेने के लिए मजबूर कर दिया। इसका एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इंडिगो के प्रवक्ता ने क्या कहा?
इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया, बारिश और तेज हवाओं के चलते मुंबई और चेन्नई के बीच उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6ई 683 के कॉकपिट चालक दल ने शनिवार को एक गो-अराउंड किया। प्रवक्ता ने कहा चालक दल ने पूरे सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ इसको अंजाम दिया। यह एक सुरक्षित युद्धाभ्यास है। साथ ही कहा कि हमारे पायलटों को ऐसे हालात का सामना करने के लिए तैयार किया गया है। जब सुरक्षित लैंडिंग नहीं हो पाती तो गो-अराउंड किया जाता है, जैसा कि इस उड़ान के मामले में किया गया था। हम अपने यात्रियों, विमानों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है।