दौसा. कोतवाली पुलिस थाने के समीप स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में शुक्रवार को दिनदहाड़े चोरी की वारदात हो गई। प्रतिमाओं पर लगे कुल नौ छत्र चोर ले गए। घटना का शाम को मंदिर में सुगंध दशमी को लेकर धूप खेवन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को पता लगा। इस पर जैन समाज में रोष व्याप्त हो गया। रात करीब आठ बजे दर्जनों महिला-पुरुष बच्चों के साथ थाने पहुंचे। लोगों ने चोरी की घटना पर नाराजगी जताकर शीघ्र मामले का खुलासा कर छत्र बरामद करने की मांग की। खास बात यह है कि इन दिनों जैन समाज के पर्यूषण पर्व चल रहे हैं। ऐसे में मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही रहती है। शुक्रवार को गार्ड अवकाश पर था और दोपहर के वक्त मंदिर सूना था। ऐसे में चोर वारदात को अंजाम देने में सफल रहा। समाज के लोगों को आशंका है कि किसी ने रैकी कर चोरी को अंजाम दिया है।