भिलाई स्टील प्लांट Bhilai Steel Plant प्रबंधन ने अपने कर्मियों और अधिकारियों को वीडियो के माध्यम से बताया है कि वॉर सायरन के वक्त क्या करना है। ताकि वे सुरक्षित रहें। इतना ही नहीं प्रबंधन ने उनके परिवार के सदस्यों को घरों में और टाउनशिप में राहगीरों को किस तरह से सुरक्षित वॉर सायरन के दौरान रहना है, इसकी जानकारी दी है। स्कूलों में बच्चों को किस तरह से एहतियात बरतना है, वह भी इस वीडियो में बताया है। यह वीडियो आम लोगों के लिए अहम है। बुधवार को शाम 4 बजे इसको लेकर बीएसपी प्रबंधन की ओर से मॉकड्रील किया जा रहा है।
वॉर मॉक ड्रिल का क्या है उद्देश्य
– हवाई हमले की चेतावनी प्रणाली का परीक्षण,- हॉटलाइन, रेडियो संचार लिंक का संचालन,- नियंत्रण कक्षों और शैडो कंट्रोल रूम्स की कार्यक्षमता का परीक्षण,- नागरिकों, छात्रों को नागरिक सुरक्षा के पहलुओं पर प्रशिक्षण,- तत्काल ब्लैकआउट उपायों का प्रावधान,- महत्वपूर्ण संयंत्रों, स्थापनों का प्रारंभिक छद्मावरण,- नागरिक सुरक्षा सेवाओं की सक्रियता और प्रतिक्रिया का सत्यापन,- ब्लैक आउट उपायों के कार्यान्वयन का मूल्यांकन,- निकासी योजनाओं की तैयारी और उनके निष्पादन का मूल्यांकन। https://www.patrika.com/bhilai-news/mla-rakesh-sen-was-surprised-to-see-the-buzzing-streetswatch-video-mla-rakesh-sen-was-surprised-to-see-the-buzzing-streets-19558694