यह फैसला हाल ही में डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलीकॉम की एक बैठक में लिया गया है
इसका खुलासा बीएसएनएल के एक पत्र से हुआ है जिसमें अब मोबाइल नंबरों को 13 अंकों का किया जा रहा है
पहले से मौजूद मोबाइल नंबरों को भी 13 अंकों का करने की यह प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2018 से 31 दिसंबर तक के बीच में पूरी की जाएगी
खबर है की 13 digits mobile number में कंट्री कोड (जैसे भारत का +91 है) आदि के अलावा एक और नंबर शामिल किया जाएगा