10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर

जयपुर: एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी में ताश के पत्तों की तरह ढह गईं इमारतें, वीडियो में देखें खौफनाक मंजर

JDA action in Mansarovar: न्यू सांगानेर रोड मानसरोवर से वंदेभारत रोड (चौपड़ा फार्म हाउस होते हुए) जा रही इस सड़क की मास्टर प्लान में 100 फीट चौड़ाई प्रस्तावित है। न्यू सांगानेर रोड से शुरुआती 300 मीटर पर बड़ी संख्या में निर्माण है, जिसके कारण यहां कई जगह सड़क 60 फीट तक ही रह गई है। इसे देखते हुए जेडीए की ओर से अब इस सड़क काे चौड़ा करने का काम किया जा रहा है।

जयपुर

Savita Vyas

Jun 18, 2024

जयपुर। अवैध जमीनों और अवैध इमारतों पर एक बार फिर भजनलाल सरकार एक्शन में है। राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में जेडीए की ओर से अवैध निर्माण हटाने की बड़ी कार्रवाई जारी है। आज सुबह करीब 10 बजे जैसे ही भारी पुलिस जाप्ते के बीच जेडीए की टीम पहुंची तो हड़कंप मच गया। इसके बाद 250 से ज्यादा अवैध दुकान—मकान पर बुलडोजर चलाने की शुरुआत हुई। बकायदा, इसके लिए सरकार ने पहले ही प्लान तैयार कर लिया था, जिसे आज अंजाम दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने अवैध निर्माण कर रखा था, उन्हें जेडीए की ओर से पूर्व में नोटिस दे दिया गया था। उसके बाद डिमार्केशन के आधार पर आज बड़ी कार्रवाई जारी है।

सड़क को किया जाएगा 100 फीट चौड़ा

जेडीए अधिकारियों ने बताया कि न्यू सांगानेर रोड मानसरोवर से वंदेभारत रोड (चौपड़ा फार्म हाउस होते हुए) जा रही इस सड़क की मास्टर प्लान में 100 फीट चौड़ाई प्रस्तावित है। न्यू सांगानेर रोड से शुरुआती 300 मीटर पर बड़ी संख्या में निर्माण है, जिसके कारण यहां कई जगह सड़क 60 फीट तक ही रह गई है। इसे देखते हुए जेडीए की ओर से अब इस सड़क काे चौड़ा करने का काम किया जा रहा है। इस दौरान जेडीए के बुलडोजर चलने से इमारतें कुछ सेकंड में ही ताश के पत्तों की तरह ढहती नजर आईं।