जयपुर। राजस्थान उपचुनाव में देवली-उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए स्वीकार किया है कि उन्होंने एसडीएम को थप्पड़ मारा। उन्होंने कहा कि ‘मैं सचिन पायलट, हनुमान बेनीवाल, किरोड़ी लाल मीणा, कर्नल बैंसला और लालू यादव की तरह बनना चाहता हूं। क्योंकि इन सभी नेताओं ने संघर्ष की राजनीति की है।’ इधर, पुलिस प्रशासन की ओर से घटनाक्रम के दौरान हुए बवाल और तोड़फोड़ के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। बता दें कि कांग्रेस के बागी नेता गुरुवार सुबह 9:30 बजे समरावता गांव पहुंचे थे। बुधवार रात यहीं पर उनके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया था और कई गाड़ियों को फूंक दिया था। इधर, पुलिस प्रशासन की ओर से घटनाक्रम के दौरान हुए बवाल और तोड़फोड़ के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन वीडियो के आधार पर उपद्रव करने वालों की पहचान कर दबोचने में जुटा है। अब तक करीब 60 लोगों को हिरासत में लिया गया है।