बड़ा बाजार. इस बार19 मई को शनि जयंती मनाई जाएगी। इस दिन शनिदेव शश योग का निर्माण करेंगे। जिन जातकों की कुंडली में यह योग बनेगा उनकी आयु बढऩे के साथ ही मान-सम्मान में भी इजाफा होगा।
शशयोग जातक की कुंडली में शनि की विशेष उपस्थिति से बनता है।
शनि जयंती को लेकर कोलकाता महानगर के मालापाड़ा, रविन्द्र सरणी, कलाकार स्ट्रीट सहित विभिन्न शनि मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। ज्येष्ठ मास की अमावस्या के दिन शुक्रवार को इस बार शनि जयंती मनाई जाएगी। इसी दिन दर्श अमावस्या भी मनाई जाएगी। रविन्द्र सरणी स्थित शनि मंदिर के पुजारी राकेश शर्मा ने बताया कि अनुष्ठान आदि धार्मिक आयोजन होंगे और यह सिलसिला देर रात तक चलेगा। मालापाड़ा मोड़ स्थित श्रीश्री शनिदेव जी शिंगणापुर मंदिर के पुजारी शर्मा ने बताया कि शनि जयंती पर मंदिर में स्थित शिंगणापुर से आई प्राण प्रतिष्ठित शनि भगवान की मूर्ति का भव्य शृंगार, हवन और भंडारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिन दर्शनार्थियों के लिए मंदिर सुबह ४ बजे से रात १२ बजे तक खुले रहेंगे।
शनि जयंती के साथ वट सावित्री व्रत भी है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र और सुखी दांपत्य जीवन के लिए व्रत रखती हैं और बरगद के पेड़ के नीचे बैठ कर पूजा करती हैं और कथा सुनती हैं।
शनि करेंगे शशयोग का निर्माण
पंडित गोकुलदास भादाणी ने बताया कि इस दिन शनि देव अपनी कुंभ राशि में विराजमान होकर शशयोग का निर्माण करेंगे वहीं चंद्रमा गुरु के साथ मेष राशि में विराजमान होंगे जिससे गजकेसरी योग का निर्माण होगा। इस अवसर पर शनि चालीसा का पाठ करते हुए शनिदेव की आराधना करनी चाहिए।