7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

कोलकाता में मौसम ने ली करवट, बूंदाबांदी, हिमपात का अलर्ट

कोलकाता और आसपास के जिलों में मौसम ने करवट ली है। सोमवार दोपहर पौने तीन बजे के आसपास बूंदाबांदी हुई। बादल छाए रहे। तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला, जबकि दार्जिलिंग-कलिम्पोंग में बारिश व हिमपात का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। विभाग ने उत्तर भारत में नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Google source verification

कोलकाता और आसपास के जिलों में मौसम ने करवट ली है। सोमवार दोपहर पौने तीन बजे के आसपास बूंदाबांदी हुई। बादल छाए रहे। तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला, जबकि दार्जिलिंग-कलिम्पोंग में बारिश व हिमपात का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। विभाग ने उत्तर भारत में नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश का अलर्ट जारी किया है। शहर का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास था। अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी मानसून और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के संयोजन के कारण पारा फिर बढ़ेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या हिमपात की संभावना है। विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में 10 दिसंबर तक देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है। उत्तर-पश्चिमी हवा के प्रभाव से उत्तर और दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना है। उत्तर बंगाल के पांच जिलों और दक्षिण बंगाल के नौ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। मंगलवार तक शहर का तापमान फिर से गिरने की संभावना नहीं है। बुधवार से एक बार फिर मौसम बदलेगा।