Chhath Puja 2024: उत्तर भारतीयों के द्वारा मनाया जाने वाले छठ महापर्व कोंडागांव में बड़े ही उत्साह व विधि विधान के साथ मनाया जा रहा है। स्थानीय भोजपुरी संगम समाज के द्वारा बंधा तालाब स्थित घाट परिसर में यह विशेष आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में व्रतधारियों ने इस महापर्व के तीसरे दिन आस्ता चलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया।
ज्ञात हो कि,5 नवंबर से शुरू हुए इस महापर्व में पहले दिन नहाए खाय, दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन संध्या सूर्य उपासना और चौथे दिन शुक्रवार की सुबह उदयगमी सूर्य को अर्घ देकर 36 घंटे से निर्जला उपवास कर वाले व्रतधारी अपना उपवास प्रसाद ग्रहण कर तोड़ेंगे। इस उपवास को महिला पुरुष दोनों ही बड़ी शुद्धता के साथ रखते हैं, यह पर्व शुद्धता और आस्था के साथ ही प्राकृति को समर्पित होता है। भोजपुरी संगम समाज के द्वारा घाट परिसर में जगराता का भी आयोजन किया गया है जहां छठी माता की भजन का गायन लोक कलाकारों के द्वारा किया जाता रहा।