No video available
UP By Election: उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने अन्य लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने वोकल पॉर लोकल की बात की। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट और भारत में गेमिंग स्पेस के तेजी से हो रहे विस्तार का भी जिक्र किया। साथ ही लोगों को सावधान और जागरूक रहने की अपील की।
यूपी की नौ सीटों पर होने वाली उपचुनावों पर कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सभी सीटें जीतेंगे। कांग्रेस का यूपी में कोई अस्तित्व नहीं है। यहां तक कि ‘साइकिल’ भी साथ छोड़ चुकी है।