लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में हाल ही में हुए हादसे में लखनऊ पुलिस, फायर विभाग, NDRF और SDRF ने तत्परता और बहादुरी का परिचय दिया। इन सभी एजेंसियों के कर्मियों ने मिलकर न केवल कई लोगों की जान बचाई, बल्कि मौके पर मौजूद घायलों का हौसला भी बढ़ाया। घटना के बाद सामने आए एक मार्मिक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे ये अधिकारी घायलों को ढांढस बंधाते हुए उनकी जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।