Meghalaya Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की कातिल सोनम रघुवंशी को लेकर अब नये खुलासे हो रहे हैं। सोनम के पड़ोसियों ने उसके बारे में बहुत कुछ बताया है। सोनम कैसी थी, उसका बिहेवियर कैसा था। यहां तक कि उसके बॉयफ्रेंड राज कुशवाह का नाम सुनकर भी वह चौेंक गए।
सभी के साथ फ्रेंडली और खुश रहने वाली थी सोनम
सोनम के पड़ोसियों का कहना है कि सोनम बहुत फ्रेंडली और हंसमुख लड़की थी। उनका कहना है कि वो ऐसा कर ही नहीं सकती। जब तक सोनम का बयान सामने नहीं आता, तब तक हमें नहीं लगता कि सोनम ने ऐसा किया होगा।
सगाई शादी में दिख रही थी खुश
उनका कहना था कि वे सभी शादी में गए थे, सगाई में गए थे। उन्हें दोनों की जोड़ी भी पसंद आई थी। वहीं सोनम इस शादी से खुश थी या नहीं इस सवाल पर भी उन्होंने कहा कि नहीं सोनम बहुत खुश थी। ऐसी कोई बात उन्हें नजर ही नहीं आई कि सोनम इस शादी से खुश न हो।
ऐसे में अब भी मन में सवाल है कि क्या सोनम वाकई बेवफा है, या फिर अब भी एक बड़ा राज खुलना बाकी है। इस बारे में अब तक सामने आईं रिपोर्ट से तो सोनम ने ही राजा की हत्या करवाई है, फिलहाल मेघालय पुलिस उसे और उसके साथ चार अन्य आरोपियों को शिलांग लेकर रवाना हो चुकी है। सोनम तीन दिन तो बाकी आरोपी 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर हैं।
ये भी पढ़ें: थोड़ी देर में शिलांग में होगी Sonam Raghuvanshi, हत्या का हर एक सीन होगा रिक्रिएट
ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी में राहत देने आ रहा प्री मानसून, 16 जून से एमपी में झमाझम बारिश