सिडनी में बाबा बागेश्वर का तंज: अब तो अरेंज और लव मैरिज दोनों ही डराने लगे हैं!
छतरपुर. बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों विदेश दौरे पर हैं। सिडनी में आयोजित एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने प्रवचन में हाल ही की एक चर्चित घटना सोनम और राजा रघुवंशी हत्याकांड का जिक्र करते हुए चुटीले और तीखे शब्दों में सामाजिक चिंता व्यक्त की।
बाबा बागेश्वर ने कहा भारत में अब पत्नियों का नया ट्रेंड चल रहा है। एक से एक खतरनाक नीले ड्रम वाली देवियां निकल रही हैं। कल ही एक नई खबर आई सोनम! अब हमारे जैसे अविवाहित पुरुष भी डरने लगे हैं। पहले लगता था अरेंज मैरिज ठीक है, फिर लगा लव मैरिज बेहतर है… लेकिन अब तो दोनों ही बेकार लगने लगे हैं। बाबा के इस बयान पर वहां मौजूद प्रवासी भारतीयों की भीड़ में ठहाके गूंज उठे, लेकिन साथ ही कई लोग इस टिप्पणी को एक गंभीर सामाजिक संकेत के रूप में भी देखने लगे।