private bus and roadways accident in Pali : पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के किरवा के निकट गुरुवार सुबह निजी बस व सिरोही डिपो की रोडवेज में भिड़ंत हो गई। जिसमें 7 यात्री घायल हो गए। उन्हे उपचार के लिए बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार हादसा गुरुवार सुबह पाली-सुमेरपुर हाइवे के किरवा गांव के निकट हुआ। पाली की तरफ आ रहे निजी बस के चालक ने सड़क पर अचानक मवेशी आ जाने के कारण ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे से आ रही रोडवेज बस टकरा गई। हादसे में रोडवेज बस में सवार जोधपुर निवासी नारूराम, मोहन बेनीवाल, शिवगंज के गोडाना निवासी छोगाराम पुत्र खीमाराम, सुमेरपुर निवासी जन्नत हुसैन, आबूरोड निवासी शायर कंवर पत्नी रामसिंह, नटवर और रूपाराम घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। हादसे में दोनों बस क्षतिग्रस्त हो गई।