छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच का आयोजन किया जा रहा है। भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले का यह मैच शुक्रवार को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। मैच देखने के लिए यहां दोपहर बाद ही खेल प्रेमियों का पहुंचना शुरू हो गया था। अपने-अपने रंग-बिरंगे अंदाज में दर्शक स्टेडियम में जा रहे थे। कोई तिरंगा लेकर तो कोई भारत और आस्ट्रेलिया की जर्सी पहनकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा था। गौरतलब है कि सीरीज में 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी तो वहीं मेहमान टीम सीरीज में बराबरी करने का प्रयास करेगी। भारतीय टीम में भले ही विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे धाकड़ खिलाड़ी न हो, लेकिन पिछले तीन मैचों में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव, रिंकू सिंह, रितुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी करके बड़े नामों को कमी को दूर किया है। उम्मीद है कि मैैच के दौरान दर्शकों को चौके-छक्के की भरमार देखने को मिलेगी।
इन खिलाडिय़ों पर दोनों टीमों का दारोमदार
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रितुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा। तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर। प्रसिद्धी कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेेड (कप्तान), टिम डेविड, ट्रैविस हेड, बेन ड्वारशुइस, जोश फिलिप, मैट शॉर्ट ।
क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी।जेसन बेहरेनडॉर्फ, बेन मैकडरमोट, नाथन एलिस, केन रिचर्डसन, तनवीर संघा।