जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उत्तराखंड युद्ध स्मारक के दिग्गजों के समन्वय में Indian Air Force की ओर से आयोजित ‘वायु वीर विजेता’ कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान पर निकले 50 से अधिक वायु योद्धा लद्दाख के थोईस से अरुणाचल प्रदेश के तवांग तक कुल 7000 किमी में लोगों को भारतीय वायुसेना के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी देंगे।