SP Akash Rao Martyred: छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर मौजूद सुकमा के काेंटा में आईईडी विस्फोट में काेंटा के एडिशनल एसपी आकाश राव गिरीपुंजे शहीद हो गए हैं। रायपुर कुशालपुर निवास में शोक की लहर दौड़ गई। निवास में परिवारजनों का आना शुरू हो गया है। वहीं मौके पर रायपुर एसएसपी भी मौजूद हैं।
SP Akash Rao Martyred: बताया जा रहा है कि शहीद आकाश राव का पार्थिव शरीर जगदलपुर से रायपुर लाया जा रहा है। बता दें कि नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED विस्फोट की चपेट में आकर एडिशनल एसपी आकाश राव की इलाज के दौरान मौत हो गई है।